Tesla ने लॉन्च किया इस इलेक्ट्रिक कार का सबसे सस्ता मॉडल, BYD को देगा टक्कर

Tesla ने लॉन्च किया इस इलेक्ट्रिक कार का सबसे सस्ता मॉडल, BYD को देगा टक्कर

Tesla ने एक समझदारी भरा कदम उठाया है. कंपनी ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV Model Y का नया और सस्ता वर्जन लॉन्च किया है, जिसका नाम है Model Y Standard है. इसकी कीमत $41,630 (लगभग ₹34.7 लाख) रखी गई है. यह पुराने बेस वेरिएंट से करीब $5,000 (लगभग ₹4.2 लाख) सस्ता है. Tesla अब अपने लग्जरी सेगमेंट से आगे बढ़कर ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, लेकिन बिना अपनी इलेक्ट्रिक एक्सपीरियंस की क्वालिटी से समझौता किए. Tesla टेक्नोलॉजी और प्राइसिंग दोनों के लिए जानी जाती है, उसके लिए यह कदम एक सोच-समझकर किया गया बदलाव है.

Model Y अब भी Tesla की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है. एक फैमिली-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक SUV, जो अमेरिका के कैलिफोर्निया से लेकर चीन के शंघाई तक हर जगह अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे है. ये वही कार है, जिसे इंडिया में भी लॉन्च किया गया है. भारत में इसके 2 वेरिएंट आते हैं, जिसमें एक RWD है. इसकी कीमत करीब 63.11 लाख रुपए दिल्ली में ऑन रोड और दूसरा Long Range RWD मॉडल है. जिसकी कीमत 71.71 करीब ऑन रोड तक जाती है. फिलहाल यह सस्ता मॉडल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है. अब देखना ये है कि क्या टेस्ला इसे भारत में भी लाएगी या नहीं?

डिजाइन

नई Model Y Standard देखने में पहले जैसी ही लगती है, लेकिन इसके कुछ बदलाव इसे अलग बनाते हैं. इसमें पहले की तरह पैनोरमिक ग्लास रूफ नहीं है, बल्कि अब सॉलिड मेटल रूफ दी गई है, जिससे केबिन में बेहतर इंसुलेशन मिलता है. अंदर अब लेदर सीट्स की जगह फैब्रिक सीट्स दी गई हैं और फ्रंट लाइट बार को अब सिंपल, पारंपरिक लाइटिंग से बदला गया है. हालांकि, SUV का साफ-सुथरा, एयरोडायनामिक लुक अब भी Tesla जैसा ही लगता है. इसका मिनिमल डिजाइन, फ्लश डोर हैंडल्स और कसे हुए बॉडी पैनल्स इसे मॉडर्न और स्टाइलिश बनाए रखते हैं. बस अब यह थोड़ा साधारण और फोकस्ड महसूस होता है.

ये भी पढ़ें- Tesla देने जा रही है दिवाली का तोहफा! कंपनी भारत में करेगी इतनी यूनिट डिलीवर

केबिन और फीचर्स

अंदर से Tesla की पहचान अब भी बनी हुई है. 15.4-इंच का बड़ा टचस्क्रीन लगभग हर फंक्शन को कंट्रोल करता है. लेकिन कुछ कम्फर्ट फीचर्स हटा दिए गए हैं ताकि कीमत कम रखी जा सके. अब स्टीयरिंग मैन्युअल एडजस्टेबल है, फ्रंट सीटों में वेंटिलेशन नहीं है, और रियर सीटों में हीटिंग का फीचर हटा दिया गया है. यहां तक कि पीछे दिया गया 8.0-इंच का स्क्रीन, जो पिछली सीट पर बैठने वालों को पसंद था, अब पूरी तरह हटा दिया गया है. फिर भी, टेक्नोलॉजी के मामले में यह अब भी पूरी तरह Tesla है.

स्पेसिफिकेशन

परफॉर्मेंस के मामले में कोई बड़ी कटौती नहीं की गई है. Model Y Standard में सिंगल रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर और 69.5 kWh की बैटरी दी गई है, जो 300 hp की पावर देती है. Tesla का दावा है कि यह SUV एक बार चार्ज पर 517 किमी की रेंज देती है और 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार 6.8 सेकंड में पकड़ लेती है, जो रियर-व्हील-ड्राइव SUV के लिए काफी तेज है. तुलना करें तो, Model Y Long Range (जो भारत में इंपोर्ट के जरिए मिलती है) लगभग 574 किमी की रेंज देती है और 0-100 किमी/घंटा सिर्फ 5.7 सेकंड में पकड़ लेती है, लेकिन उसकी कीमत काफी ज्यादा है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6GOh7pU