Tesla देने जा रही है दिवाली का तोहफा! कंपनी भारत में करेगी इतनी यूनिट डिलीवर
एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने भारत में अपनी Model Y को 15 जुलाई 2025 को लॉन्च किया था. लॉन्च के करीब दो महीने बाद ही कंपनी ने सितंबर के अंत तक इसकी डिलीवरी शुरू कर दी. सितंबर खत्म होने से पहले ही टेस्ला ने कुल 60 Model Y यूनिट्स भारतीय ग्राहकों को सौंप दीं. भले ही यह संख्या कम लग रही हो, लेकिन भारत में टेस्ला की यह पहली कार होने के नाते इसे कंपनी के लिए अच्छी शुरुआत माना जा सकता है.
अभी तक मॉडल Y की 60 यूनिट हुई डिलीवर
वाहन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक, इसी दौरान BMW ने 307 और Mercedes-Benz ने 95 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचीं. वहीं Volvo ने 22 यूनिट्स की बिक्री की. ऐसे में, टेस्ला की 60 यूनिट्स की डिलीवरी, जिनकी कीमत करीब 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, इसे भारत में लग्जरी ईवी मार्केट में यूरोपीय ब्रांड्स के मुकाबले में खड़ा करती है.
Tesla Model Y दो वेरिएंट्स में आती है
रियर-व्हील ड्राइव (RWD) 500 किमी की रेंज (WLTP के अनुसार)
लॉन्ग रेंज RWD 622 किमी की रेंज
फिलहाल कंपनी ने केवल RWD वेरिएंट की डिलीवरी शुरू की है, जबकि लॉन्ग रेंज मॉडल की डिलीवरी आने वाले महीनों में की जाएगी. Model Y की शुरुआती कीमत ₹59.89 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
टेस्ला ने जुलाई में Model Y की बुकिंग शुरू की थी और अब तक 600 से ज्यादा ऑर्डर मिल चुके हैं. हालांकि, यह संख्या कंपनी की शुरुआती उम्मीदों से थोड़ी कम है. शुरुआत में टेस्ला ने सालाना 2,500 यूनिट्स आयात करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन फिलहाल धीमी मांग को देखते हुए कंपनी ने इसे घटाकर 350 से 500 यूनिट्स प्रति वर्ष तक सीमित करने की योजना बनाई है. इसके साथ दिवाली के आसपास कंपनी टेस्ला मॉडल Y की डिलीवरी में तेजी ला सकती है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5HpweJG
Leave a Reply