Telecom News: BSNL के 5G Plan ने कर दी Airtel-Jio की छुट्टी? देखिए रिपोर्ट क्या है इस प्लान में खास?
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अगस्त 2021 में नए मोबाइल ग्राहक जोड़ने के मामले में एयरटेल को पछाड़ दिया है. इस अवधि में BSNL ने लगभग 13.85 लाख नए ग्राहक जोड़े, जबकि एयरटेल सिर्फ 4.96 लाख ग्राहक जोड़ पाया. रिलायंस जियो हालांकि 19 लाख से अधिक नए ग्राहकों के साथ सबसे आगे रहा. BSNL की इस वापसी का मुख्य कारण देश भर में उसकी 4G सेवाओं का विस्तार है. पहले सिर्फ 3G पर निर्भर BSNL अब बेहतर इंटरनेट स्पीड और अनुभव प्रदान कर रहा है. वहीं, निजी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा एंट्री-लेवल प्लान्स की दरें बढ़ाने से ग्राहक वैल्यू फॉर मनी की तलाश में थे, जिसका फायदा BSNL ने सस्ते प्लान और डेटा बेनिफिट्स देकर उठाया. देखें वीडियो
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/t2NeTrW
Leave a Reply