Tata के लिए ‘गहरा जख्म’ रहा साइबर अटैक, ब्रिटेन से लेकर चीन तक दिखा असर, 6 हफ्तों में इतना हुआ नुकसान

Tata के लिए ‘गहरा जख्म’ रहा साइबर अटैक, ब्रिटेन से लेकर चीन तक दिखा असर, 6 हफ्तों में इतना हुआ नुकसान

ब्रिटेन में हुए साल के सबसे बड़े साइबर अटैक ने टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी जगुआर लैंड रोवर (JLR) को ‘गहरा जख्म’ दिया है. भले ही JLR आज (8 अक्टूबर) से अपना प्रोडक्शन फिर शुरू करने जा रही है, लेकिन बीते 6 हफ्तों में उसे बड़ा नुकसान हुआ है. कई दिनों से प्रोडक्शन पूरी तरह बंद रहने से JLR की बिक्री में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. टाटा मोटर्स ने बताया कि JLR ने Q2 FY26 में 66,165 यूनिट्स की होलसेल बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल और पिछली तिमाही दोनों के मुकाबले में 24.2% कम है.

JLR ने बताया कि बिक्री घटने की बड़ी वजह साइबर अटैक था. इसकी वजह से सितंबर की शुरुआत से उत्पादन रुक गया था. इसके अलावा पुराने जैगुआर मॉडलों का उत्पादन धीरे-धीरे बंद किया जा रहा था, ताकि नए जैगुआर लॉन्च के लिए जगह बनाई जा सके. साथ ही, अमेरिका में बढ़े हुए टैरिफ ने JLR की अमेरिकी निर्यात पर असर डाला. दूसरी तिमाही में रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर मॉडल्स का हिस्सा कुल होलसेल वॉल्यूम का 76.7% रहा, जो पिछली तिमाही (77.2%) से थोड़ा कम है, लेकिन पिछले साल (67.0%) की तुलना में ज्यादा है. यह दिखाता है कि कंपनी ने अपने सबसे ज्यादा मुनाफे वाले मॉडलों को प्राथमिकता दी है.

दुनियाभर में घट गई बिक्री

दूसरी तिमाही में रिटेल सेल्स 85,495 यूनिट्स की रही, जो साल-दर-साल 17.1% कम और Q1 FY26 की तुलना में 8.7% घट गई. पिछले साल की तुलना में दूसरी तिमाही में सभी बाजारों में रिटेल बिक्री में गिरावट दर्ज की गई. यूके में 32.3%, नॉर्थ अमेरिका में 9.0%, यूरोप में 12.1%, चीन में 22.5%, मिडिल ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका) में 15.8% और ओवरसीज मार्केट्स में 4.1% की कमी रही. यूके बाजार में गिरावट का मुख्य कारण पुराने जैगुआर मॉडलों का बंद होना और सितंबर में साइबर अटैक था. वहीं, चीन में चेरी-जैगुआर लैंड रोवर (CJLR) जॉइंट वेंचर से बनी गाड़ियों की घरेलू बिक्री घटी, हालांकि इंपोर्टेड गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोतरी से थोड़ी भरपाई हुई.

ये भी पढ़ें- फिर शुरू हुआ टाटा की इन कारों का प्रोडक्शन, ब्रिटेन तक खुशी का माहौल, इसलिए हुआ था बंद

टाटा मोटर्स पर हुआ ये असर

टाटा मोटर्स, जो टाटा ग्रुप का हिस्सा है, एक ग्लोबल ऑटोमोबाइल कंपनी है जो कार, यूटिलिटी व्हीकल, पिकअप, ट्रक और बसें बनाती है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1 FY26) में शुद्ध मुनाफे में 62.7% की गिरावट दर्ज की थी, जो घटकर ₹3,924 करोड़ रह गया, जबकि Q1 FY25 में यह ₹10,514 करोड़ था. कंपनी की ऑपरेशनल आय भी 2.5% घटकर ₹1,03,792 करोड़ रही. बुधवार को बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर 1.26% गिरकर 689.25 पर कारोबार कर रहा है.

हर दिन हुआ इतना नुकसान

जैगुआर लैंड रोवर इस साल साइबर हमले से बुरी तरह प्रभावित होने वाला ब्रिटेन का तीसरा बड़ा ब्रांड है. पिछले एक महीने से ज्यादा समय से जैगुआर लैंड रोवर ने एक भी कार नहीं बनाई है. उत्पादन रुकने से कंपनी को हर दिन लाखों पाउंड का नुकसान हुआ है. कंपनी ने यह नहीं बताया कि हमला किस तरह का था, लेकिन साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह फिरौती आधारित हमला था, जिसमें हैकर्स डेटा चुरा लेते हैं या सिस्टम बंद कर देते हैं जब तक कि उन्हें पैसे न दिए जाएं. हमले के बाद सरकार ने कंपनी को 1.5 बिलियन डॉलर (लगभग ₹12,000 करोड़) का लोन गारंटी दी है ताकि वह अपने सप्लायर्स की मदद कर सके.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4qDpVgf