Tata Nexon EV की मुसीबत बढ़ाने आ रही MG की ये प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार, टीजर ने मचाई हलचल
JSW MG Motor इंडिया ने इस साल की शुरुआत में प्रो वेरिएंट लॉन्च करके एमजी विंडसर ईवी रेंज को अपडेट किया था. कंपनी ने अब अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी के एक नए लिमिटेड एडिशन का टीजर जारी किया है, जिसको पेश कंपनी इसी महीने के अंत में कर सकती है. इस स्पेशल एडिशन में मैकेनिकल बदलाव के बजाय केवल कॉस्मेटिक अपडेट हो सकते हैं. कंपनी ने सोशल मीडिया पर जो टीजर जारी किया है उसमें विंडसर का सिल्हूट एक विमान हैंगर की बैकग्राउंड में दिखाया गया है.
MG Windsor EV से इंस्पायर
हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि ये क्या लेकर आ रहा है, लेकिन तस्वीर से पता चलता है कि इस विशेष वेरिएंट का नाम एमजी विंडसर ईवी इंस्पायर होगा. ये लगभग टॉप-स्पेक वेरिएंट, विंडसर ईवी एसेंस प्रो पर बेस्ड होगा, जिसमें कॉस्मेटिक सुधार और मौजूदा डिवाइस और स्पेसिफिकेशन के अलावा एक अनोखा ‘इंस्पायर’ बैजिंग भी शामिल होगी.
View this post on Instagram
डिजाइन और बाहरी अपडेट
इस कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें एक फ्रंट फेसिया, नए एलॉय डिज़ाइन और एक नया डिज़ाइन किया गया रियर बम्पर शामिल है जिसपर एक बैज हो सकता है. लड़ाकू जेट की फोटो और “बिजनेस क्लास” थीम वाली एक टैगलाइन की ओर इशारा करता है. विंडसर ईवी में ग्रिल, ट्रिम और बैजिंग पर सुनहरे रंग के एक्सेंट के साथ-साथ डुअल-टोन फिनिश वाले स्पेशल पेंट ऑप्शन भी होने की उम्मीद है.
MG Windsor EV इंटीरियर
विंडसर ईवी इंस्पायर के इंटीरियर में नई अपहोल्स्ट्री और कॉन्ट्रास्टिंग इन्सर्ट दिए जाने की संभावना है जो बिजनेस-क्लास थीम के साथ आते हैं. बदलावों में सीट स्टिचिंग, अलग सीट फैब्रिक या पैटर्न, डैशबोर्ड और डोर-ट्रिम के लिए गोल्ड इनले, और मॉडल की विशिष्टता को दिखाने के लिए कंसोल या पैसेंजर-साइड डैशबोर्ड पर एक नंबर प्लेट शामिल हो सकती है. इंस्पायर एडिशन में प्रो वेरिएंट के अलावा कई ज्यादा फीचर्स मिलने की उम्मीद नहीं है, इसलिए कनेक्टेड फ़ीचर, इंफोटेनमेंट और ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम पहले जैसे ही रहने की उम्मीद है.
MG Windsor EV बैटरी पैक
इस स्पेशल एडिशन में विंडसर ईवी एसेंस प्रो का पावरट्रेन इस्तेमाल हो सकता है. इसका मतलब है कि इसमें 52.9 kWh की प्रिज्मेटिक LFP बैटरी और 134 bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी. इसके साथ, ये एक बार चार्ज करने पर 449 किमी की रेंज देती है. लिमिटेड एडिशन मॉडल में प्रो वेरिएंट की चार्जिंग सिस्टम वहीं रहेंगी, जिसमें 60 kW DC फ़ास्ट चार्जिंग और V2L (व्हीकल-टू-लोड) और V2V फ़ंक्शन का सपोर्ट शामिल है. प्रो ट्रिम में लेवल 2 ADAS के फीचर भी शामिल रहेगा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/InrCZyA
Leave a Reply