Tata Capital IPO शेयर बाजार में डेब्यू करने को तैयार, क्या पास कर ​पाएगा ‘रियल टेस्ट’?

Tata Capital IPO शेयर बाजार में डेब्यू करने को तैयार, क्या पास कर ​पाएगा ‘रियल टेस्ट’?

Tata Capital IPO Listing: टाटा कैपिटल के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन जैसे तैसे करके फुली सब्स​क्राइब हो चुका हो, लेकिन जिस तरह की उम्मीद इस आईपीओ से थी, वैसा रिस्पांस निवेशकों की ओर से नहीं मिला है. उसके बाद भी इस आईपीओ की असली परीक्षा यानी ‘रियल टेस्ट’ आज यानी सोमवार को होना है. जब कंपनी शेयर बाजार में डेब्यू करेगी. पता लग जाएगा कि क्या वाकई टाटा ग्रुप और मौजूदा साल के सबसे बड़े आईपीओ में उतना दम था या नहीं. वहीं खास बात तो ये है कि अगले ही दिन 11 हजार करोड़ रुपए का आईपीओ भी लिस्ट होने के लिए तैयार बैठा है. ऐसे में दोनों आईपीओ की लिस्टिंग से य भी पता लग जाएगा कि क्या अगले साल के लिए शेयर बाजार जियो के आईपीओ के लिए उतना तैयार है या नहीं. क्योंकि जियो का आईपीओ इन दोनों कंपनियों के कुल आईपीओ साइज से भी काफी बड़ा होगा. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर टाटा कैपिटल आईपीओ लिस्टिंग के लिए ग्रे मार्केट के साथ शेयर बाजार के जानकार किस तरह के संकेत दे रहे हैं?

शेयर बाजार में डेब्यू करेगा Tata Capital IPO?

निवेशकों की मामूली मांग मिलने के बाद, सोमवार यानी आज टाटा कैपिटल कंपनी के शेयर भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होंगे. टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की टाटा कैपिटल का आईपीओ 6 से 8 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था, जबकि आईपीओ आवंटन की तारीख 9 अक्टूबर थी. टाटा कैपिटल के आईपीओ की लिस्टिंग की तारीख 13 अक्टूबर, सोमवार है और टाटा कैपिटल के शेयर दोनों स्टॉक एक्सचेंजों, बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे. बीएसई पर जारी एक नोटिस में कहा गया है कि एक्सचेंज के व्यापारिक सदस्यों को सूचित किया जाता है कि सोमवार, 13 अक्टूबर, 2025 से टाटा कैपिटल लिमिटेड के इक्विटी शेयर ‘ए’ ग्रुप की सिक्योरिटी की सूची में एक्सचेंज में लिस्ट और ट्रांजेक्शन के लिए स्वीकार किए जाएंगे.

इसके अलावा, ट्रेडिंग सदस्य कृपया ध्यान दें कि टाटा कैपिटल के शेयर सोमवार, 13 अक्टूबर, 2025 को स्पेशल प्री-ओपन सेशन (SPOS) का हिस्सा होंगे और स्टॉक सुबह 10:00 बजे से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे. आज टाटा कैपिटल के आईपीओ की लिस्टिंग से पहले, निवेशक अनुमानित लिस्टिंग प्राइस का अनुमान लगाने के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के रुझानों पर नज़र रख रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर टाटा कैपिटल के आईपीओ का GMP किस तरह के संकेत दे रहे हैं.

कितना है Tata Capital IPO GMP?

टाटा कैपिटल के शेयरों पर आज ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) कम चल रहा है. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, टाटा कैपिटल आईपीओ जीएमपी आज घटकर 6 रुपए प्रति शेयर रह गया है. इसका मतलब है कि नॉन-लिस्टेड मार्केट में, टाटा कैपिटल के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 6 रुपए प्रति शेयर अधिक पर कारोबार कर रहे हैं. टाटा कैपिटल आईपीओ जीएमपी आज संकेत दे रहा है कि इक्विटी शेयरों का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 332 रुपए प्रति शेयर होगा, जो आईपीओ मूल्य 326 रुपए प्रति शेयर से लगभग 2 फीसदी अधिक है. टाटा कैपिटल आईपीओ जीएमपी के साथ-साथ, विश्लेषकों को आज शेयर बाजार में टाटा कैपिटल के शेयरों की लिस्टिंग भी कम रहने की उम्मीद है.

क्या कह रहे हैं जानकार

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि हमें उम्मीद है कि टाटा कैपिटल के आईपीओ की लिस्टिंग न्यूट्रल से लेकर स्टेबल रहेगी, क्योंकि सब्सक्रिप्शन की मांग कम रही और इंवेस्टर धारणा कुल मिलाकर सतर्क रही. हालांकि, दूसरी लिस्टेड कंपनियों के मुकाबले वैल्यूएशन काफी ठीक है, लेकिन सब्सक्रिप्शन फेज के दौरान इस ऑफर में ज़्यादा तेजी नहीं देखी गई, जिसकी वजह से लिस्टिंग के दिन बढ़त की संभावनाएं काफी सीमित हो गई हैं.

टाटा ग्रुप की कंपनी ने बुक-बिल्डिंग इश्यू से 310 से 326 रुपए प्रति शेयर के प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर 15,511.87 करोड़ रुपए जुटाए. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, टाटा कैपिटल के आईपीओ को कुल 1.95 गुना सब्स​क्रिप्शन मिला. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है और एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड टाटा कैपिटल आईपीओ रजिस्ट्रार है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lBOarVs