Tata Altroz से Harrier तक, इन 6 गाड़ियों पर 1.40 लाख तक का छप्परफाड़ डिस्काउंट
फेस्टिव सीजन में सेल्स बढ़ाने के लिए कंपनियां ग्राहकों को लुभाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. अगर आप भी टाटा मोटर्स की लोहालाट मजबूती वाली गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अक्टूबर में 1 लाख 40 हजार तक बचाने का बढ़िया मौका है. Tata Altroz, Tata Nexon, Tata Harrier, Tata Safari, Tata Curvv जैसे कई पॉपुलर मॉडल्स अक्टूबर में बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं.
जीएसटी दर में कटौती और टाटा मोटर्स की गाड़ियों पर मिल रहा ये एडिशनल डिस्काउंट कंपनी की सेल्स को बूस्ट करने में मदद कर सकता है और अक्तूबर में कंपनी की सेल में जबरदस्त उछाल आ सकता है.
Tata Cars Offers: इन गाड़ियों पर मिलेगी बंपर छूट
- Tata Harrier: इस एसयूवी के 2024 मॉडल पर 50 हजार का डिस्काउंट, 25 हजार का एक्सचेंज/स्क्रैप बोनस दिया जा रहा है. अगर आप इस गाड़ी का 2025 मॉडल खरीदते हैं तो आप 33 हजार से 58 हजार तक की बचत कर पाएंगे.
- Tata Safari: इस गाड़ी के 2024 मॉडल पर भी 50 हजार का कैश और 25 हजार का स्क्रैप/एक्सचेंज बोनस मिल रहा है और 2025 मॉडल पर 33000 से 58000 रुपए तक बचाने का मौका है.
- Tata Altroz: अल्ट्रोज और अल्ट्रोज रेसर के 2024 मॉडल पर 40 से 85 हजार तक का कैश, 25 से 50 हजार तक का एक्सचेंज/स्क्रैप बोनस दिया जा रहा है, इसके अलावा 2024 मॉडल पर कुल 1.40 लाख तक का फायदा दिया जाएगा. वहीं, इन दोनों गाड़ियों के 2025 फेसलिफ्ट से पहले वाले मॉडल पर 40 हजार कैश और 25 हजार एक्सचेंज/स्क्रैप बोनस का फायदा दिया जा रहा है.
- Tata Punch: टाटा की इस पॉपुलर एसयूवी के 2024 मॉडल पर 25 हजार का कैश डिस्काउंट और 2025 मॉडल पर 5 हजार का कैश और 15 हजार का एक्सचेंज/स्क्रैप डिस्काउंट दिया जा रहा है.
- Tata Nexon: 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली इस एसयूवी के 2024 मॉडल पर 35 हजार कैश और 10 हजार एक्सचेंज/स्क्रैप और 2025 मॉडल पर 10 हजार कैश और 15 हजार एक्सचेंज/स्क्रैप बोनस मिल रहा है.
- Tata Curvv: टाटा की इस पहली कूपे एसयूवी के 2024 मॉडल पर 30 हजार रुपए का कैश और 2025 मॉडल पर 20 हजार का कैश और 20 हजार का एक्सचेंज/स्क्रैप बोनस दिया जा रहा है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uhSVKHa
Leave a Reply