Tata की आइकॉनिक SUV Sierra फिर लौटेगी नए अवतार में! पेट्रोल, डीज़ल और EV वर्जन में होगी लॉन्च
टाटा मोटर्स ने वित्तीय वर्ष 2030 तक सात नए नेमप्लेट लॉन्च करने की पुष्टि की है, जिसकी शुरुआत बिल्कुल नई सिएरा से होगी. 2025 टाटा सिएरा के बारे में पहले ही काफी कुछ देखा और चर्चा हो चुकी है, जिससे ग्राहकों का इस प्रोडक्ट के प्रति उत्साह काफी तेजी से बढ़ गया है. मिड साइज एसयूवी सेगमेंट इसका मुकाबला- हुंडई क्रेटा, नई लॉन्च हुई मारुति विक्टोरिस, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस जैसी कारों से होगा.
दिलचस्प बात ये है कि टाटा सिएरा के लिए मल्टी-पावरट्रेन रणनीति अपनाएगी और इसे चार इंजन ऑप्शन के साथ पेश करेगी – पेट्रोल नैचुरली-एस्पिरेटेड/टर्बोचार्ज्ड, डीजल और इलेक्ट्रिक. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Tata Sierra लॉन्च टाइमलाइन
Sierra के ICE-बेस्ड (पेट्रोल और डीजल) और इलेक्ट्रिक वेरिएंट की आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा अभी बाकी है. हालांकि, ICE मॉडल नवंबर 2025 में सेल के लिए आएगी. जबकि EV वेरिएंट जनवरी 2025 में लॉन्च हो सकता है.
Tata Sierra पेट्रोल/डीजल इंजन
इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी ज्यादा नहीं दी गई है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिएरा को शुरुआत में एक नए 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा और बाद में एक 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन भी आएगा. नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन एंट्री-लेवल वेरिएंट में होगा, जिससे टाटा इस एसयूवी को एक शुरुआती कीमत पर पेश कर सकेगी.
हाई ट्रिम्स में 1.5 लीटर TGDi डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो 5,000 आरपीएम पर 170 बीएचपी की अधिकतम पावर और 2,000 आरपीएम से 3,500 आरपीएम के बीच 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. दोनों पेट्रोल इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध होंगे.
Tata Sierra डीजल
सिएरा डीजल में 2.0 लीटर क्रायोटेक इंजन मिलने उम्मीद है जो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा. ये इंजन 170 बीएचपी की अधिकतम पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.
Tata Sierra ईवी पावरट्रेन
एसयूवी के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में हैरियर ईवी से 65kWh और 75kWh बैटरी पैक (बाद वाले QWD या AWD वेरिएंट के लिए) जा सकते हैं. अपने मॉडल की तरह, सिएरा ईवी में भी AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम होने की उम्मीद है और ये पूरी तरह चार्ज होने पर 500 किमी से ज़्यादा की ड्राइविंग रेंज देगा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Qv7wEt9
Leave a Reply