Taliban Attacks Pakistan Army: पाकिस्तानी सेना पर तालिबान का बड़ा हमला, ओरकजई में मारे गए 17 सैनिक
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में तालिबान ने पाकिस्तान सेना पर एक बड़ा हमला किया गया है. ओरकज़ई के कबायली जिले में हुई इस घटना में 17 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, जिनमें एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक मेजर भी शामिल हैं. हमले में कर्नल जुनैद सैफुल्लाह, लेफ्टिनेंट कर्नल जिब्रान, विंग कमांडर राजा जुनैद तारिक और मेजर तैयब जैसे अधिकारी भी मारे गए हैं. यह हमला पाकिस्तानी सेना की पेट्रोलिंग टीम पर घात लगाकर किया गया था और तालिबान ने इसकी जिम्मेदारी ली है. जानकारी के अनुसार, यह हमला तिरह वैली में हुई एयर स्ट्राइक के जवाब में पश्तून लड़ाकों का पलटवार है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fhgkT0a
Leave a Reply