Taj Mahal: टिकट लेकर देखी गई इमारतों में ताजमहल नंबर-1, जानें कितने लोगों ने किया दीदार

Taj Mahal: टिकट लेकर देखी गई इमारतों में ताजमहल नंबर-1, जानें कितने लोगों ने किया दीदार

2024-25 में उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल एक बार फिर से पर्यटकों की पहली पसंद बनकर सामने आया है. जी हां, ASI से संरक्षित जिन इमारतों को देखने के लिए टिकट लगता है उनमें ताजमहल सबसे ज्यादा बार देखी गई इमारत बन गया है. यह जानकारी केंद्र सरकार द्वारा जारी ‘इंडिया टूरिज्म डेटा कम्पेंडियम 2025’ में सामने आई है. यह रिपोर्ट वर्ल्ड टूरिज्म डे के मौके पर टूरिज्म मिनिस्ट्री के एक कार्यक्रम में जारी की गई.

केंद्र सरकार की इस रिपोर्ट में कई आंकड़ों का जिक्र किया गया है. जिनमें इस बात की जानकारी भी दी गई है कि 2024 में भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 9.95 मिलियन रही है. यह संख्या 2023 की तुलना में करीब 4.52% ज्यादा है. ताजमहल को 2024-25 में कुल 62.6 लाख भारतीय और 6.45 लाख विदेशी पर्यटकों ने विजिट किया. इसके बाद घरेलू पर्यटकों के लिए कोणार्क का सूर्य मंदिर (35.7 लाख) और कुतुब मीनार (32 लाख) दूसरे और तीसरे नंबर पर लोकप्रिय रहे.

NRI भी आए इंडिया के दौरे पर

विदेशी पर्यटकों में ताजमहल के बाद आगरा का किला और कुतुब मीनार, दोनों को 2.2 लाख विदेशी सैलानियों ने देखा. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि NRI की भारत यात्रा में भी बढ़ोत्तरी हुई है. 2024 में 10.62 मिलियन NRIs भारत यात्रा पर आए, जो 2023 की तुलना में 13.22% ज्यादा है. अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की कुल संख्या 2024 में 20.57 मिलियन रही, जो पिछले साल की तुलना में 8.89% ज्यादा है.

UAE गए सबसे ज्यादा लोग

कार्यक्रम में नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने कहा कि पर्यटन केवल मौज-मस्ती का माध्यम नहीं, बल्कि यह इकोनोमिक डेवलपमेंट, पर्यावरण संरक्षण और सोशल इन्क्लुजन का ताकतवर जरिया है. वहीं रिपोर्ट में बताया गया कि भारत से विदेश जाने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़कर 30.89 मिलियन हो गई. जिसमें सबसे ज़्यादा लोग संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और अमेरिका गए. 2023-24 में भारत में टूरिज्म डिपार्टमेंट 84.63 मिलियन नौकरियां देने वाला प्रमुख क्षेत्र रहा है. देश की GDP में इसका योगदान 5.22% रहा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DFjikrt