SUV Sales: नवरात्रि में भारतीयों पर चढ़ा एसयूवी का ‘जुनून’! सेल्स में 60% उछाल से हुई इस कंपनी की मौज

SUV Sales: नवरात्रि में भारतीयों पर चढ़ा एसयूवी का ‘जुनून’! सेल्स में 60% उछाल से हुई इस कंपनी की मौज

हैचबैक और सेडान की तुलना ग्राहकों में SUV को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है. बिक्री बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है, सरकार द्वारा जीएसटी में कटौती (28 फीसदी से 18 फीसदी) से गाड़ियों का सस्ता होना. जीएसटी में कमी के कारण एसयूवी की बिक्री में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी है कि Navratri 2025 के दौरान एसयूवी की खुदरा बिक्री (रिटेल सेल्स) में 60 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

शहरों में ही नहीं, ग्रामीण बाजारों में भी जबरदस्त डिमांड

एसयूवी की बिक्री न केवल बड़े शहरों में बल्कि छोटे और ग्रामीण शहरों में बढ़ रही है. Nalinikanth Gollagunta ने बताया कि नवरात्रि के पहले नौ दिनों में डीलर द्वारा रिपोर्ट किए गए खुदरा रिटेल में एसयूवी की सेल लगभग 60 फीसदी बढ़ी जो पिछले साल नवरात्रि के इन्हीं नौ दिनों की तुलना में काफी ज्यादा है. बहुत से लोग जीएसटी में कटौती का इंतजार कर रहे थे और 22 सितंबर से नई जीएसटी दर लागू होने और नवरात्रि के शुरू होने के साथ ही गाड़ियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है.

ग्रामीण बाजार में इस SUV की डिमांड

महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ नलिनीकांत गोलागुंटा ने खुदरा बिक्री में 60 फीसदी के जबरदस्त उछाल की जानकारी देते हुए ये भी बताया है कि कंपनी के नए Bolero रेंज की ग्रामीण बाजार में बढ़िया मांग देखने को मिल रही है.

उन्होंने बताया कि महिंद्रा ने ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर बोलेरो के खूबियों को बरकरार रखते हुए नई रेंज को उतारा है. जैसे कि ग्राहकों को नई बलेरो रेंज में शानदार इंजन परफॉर्मेंस और मजबूत बॉडी ऑन फ्रेम आर्किटेक्चर के साथ अब नए फीचर्स और इंफोटेंमेंट की भी सुविधा मिलेगी. बलेरो की नई रेंज की कीमत 7 लाख 99 हजार (एक्स शोरूम) से 9 लाख 69 हजार रुपए (एक्स शोरूम) तक है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/S6TNBzV