Sunny Vs Hema: सनी देओल और हेमा मालिनी में से कौन ज्यादा अमीर? जानकर बिल्कुल नहीं होगा यकीन

Sunny Vs Hema: सनी देओल और हेमा मालिनी में से कौन ज्यादा अमीर? जानकर बिल्कुल नहीं होगा यकीन

Sunny Deol Vs Hema Malini Net Worth: सनी देओल और हेमा मालिनी दोनों ही बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में गिने जाते हैं. हेमा मालिनी हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस के रूप में अपना नाम शुमार करा चुकी हैं. जबकि सनी देओल का जलवा भी ऐसा ही रहा है. दोनों ने बड़े पर्दे पर एक बड़ा और खास मुकाम हासिल किया है. आज हम आपको सनी देओल और उनकी सौतेली मां हेमा मालिनी की नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं.

हेमा मालिनी ने अपना बॉलीवुड करियर साल 1968 में शुरू किया था. जबकि इसके 15 साल बाद 1983 में सनी देओल ने अपनी शुरुआत बॉलीवुड में की थी. सनी अब भी बॉलीवुड में काम कर रहे हैं, जबकि अब हेमा मालिनी राजनीति की दुनिया में एक्टिव हैं. दोनों ने खूब शोहरत के साथ ही अपने करियर में अच्छी खासी दौलत भी कमाई है.

हेमा मालिनी की नेटवर्थ

सपनों का सौदागर फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हेमा मालिनी ने अपने करियर में ‘सीता और गीता’, ‘शोले’, ‘बागवान’, ‘नसीब’, ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘त्रिशूल’ और ‘खुशबू’ सहित कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. बता दें कि लंबे वक्त से हेमा मालिनी बॉलीवुड में एक्टिव नहीं हैं. अब वो उत्तर प्रदेश के मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद हैं. 2024 में उन्होंने लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीता था. 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान नामांकन करते समय दाखिल किए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 123.6 करोड़ रुपये बताई थी.

सनी देओल की नेटवर्थ

सनी देओल ने साल 1983 की हिट फिल्म ‘बेताब’ से डेब्यू किया था और अब 42 साल बाद भी वो बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर काम कर रहे हैं. सनी ने अपने करियर में ‘घातक’, ‘घायल’, ‘दामिनी’, ‘जीत’, ‘डर’, ‘गदर’, ‘बॉर्डर’, ‘अर्जुन’, ‘गदर 2’, ‘विश्वात्मा’, ‘त्रिदेव’, ‘इंडियन’, ‘अर्जुन पंडित’, ‘यमला गला दीवाना’ सहित कई यादगार फिल्में दी हैं.

अब उनके पास ‘बॉर्डर 2’, ‘1947 लाहौर’ और ‘रामायण’ जैसी बड़ी फिल्में हैं. गदर 2 की सक्सेस के बाद से सनी एक पिक्चर के लिए 50 करोड़ रुपये तक फीस लें रहे हैं. फिल्मों के अलावा वो प्रोडक्शन हाउस और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की नेटवर्थ 120 से 130 करोड़ रुपये है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wZ3ExYz