Sunny Deol Movies: जब सनी देओल ने दी थीं एक के बाद एक 5 हिट फिल्में, हिला डाला था बॉक्स ऑफिस

Sunny Deol Movies: जब सनी देओल ने दी थीं एक के बाद एक 5 हिट फिल्में, हिला डाला था बॉक्स ऑफिस

Sunny Deol Movies: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने साल 2023 में फिल्म ‘गदर 2’ के जरिए जो धमाका किया था, उसे वो बरकरार रखना चाहते हैं. तभी तो अभिनेता लगातार काम कर रहे हैं और उनके पास फिलहाल तीन बड़ी फिल्में ‘लाहौर 1947’, ‘बॉर्डर 2’ और ‘रामायण’ हैं. इन फिल्मों के जरिए सनी एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने की तैयारी कर रहे हैं. इससे पहल वो 80 और 90 के दशक में भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर तबाही मचाते थे. तब एक बार तो अभिनेता ने एक के बाद एक लगातार 5 हिट फिल्में देकर बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ नोट छापे थे.

सनी देओल ने साल 1983 में बॉलीवुड में अपना डेब्यू फिल्म ‘बेताब’ से किया था. ये फिल्म सुपरहिट रही और सनी स्टार बन गए थे. वहीं 90 के दशक तक उन्होंने सुपरस्टार का दर्जा भी हासिल कर लिया था. तब सनी ने 1996 से 1997 के बीच एक के बाद के पांच बड़ी फिल्में दी थीं. ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक साबित हुई थीं.

जीत-घातक और अजय

सनी देओल के इस सिलसिले की शुरुआत फिल्म ‘जीत’ के जरिए हुई थी. ये पिक्चर 23 अगस्त 1996 को रिलीज हुई थी. राज कंवर के डायरेक्शन में बनी जीत में सनी के साथ अमरीश पुरी, सलमान खान और करिश्मा कपूर जैसे कलाकार भी नजर आए थे. ये पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. जीत के बाद 8 नवंबर 1996 को ‘घातक’ रिलीज हुई थी. घातक भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. इसमें सनी के अपोजिट मीनाक्षी शेषाद्रि लीड रोल में नजर आई थीं. जबकि पिक्चर का हिस्सा डैनी डेंग्जोंग्पा और अमरीश पुरी भी थे. घातक के बाद 27 दिसंबर 1996 को सनी की ‘अजय’ नाम की फिल्म आई थी. इस पिक्चर को भी दर्शकों ने पसंद किया था.

जिद्दी और बॉर्डर

सनी देओल की फिल्म ‘जिद्दी’ ने 11 अप्रैल 1997 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इसमें सनी के साथ रवीना टंडन ने काम किया था. जिद्दी ने भी दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया था और ये पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहट साबित हुई थी. इसके बाद आई थी 13 जून 1997 को ‘बॉर्डर’, जो भारतीय सिनेमा में खास स्थान रखती है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे. बॉर्डर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/diTxaV6