Sunny Deol Film: 6 साल पहले सनी देओल को लगा था बहुत बड़ा झटका, डिजास्टर निकली फिल्म, पाई-पाई को हुई मोहताज
Sunny Deol Film: मशहूर अभिनेता सनी देओल 67 साल की उम्र में भी बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. साल 2023 में उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ के जरिए दमदार वापसी की थी. इसके बाद वो लगातार फिल्में कर रहे हैं. पिछली बार वो फिल्म ‘जाट’ में नजर आए थे, जिसने ठीक-ठाक कमाई थी. हालांकि अब उनके पास ‘रामायण’, ‘बॉर्डर 2’ और ‘लाहौर 1947’ जैसी बड़ी फिल्में हैं. लेकिन, 6 साल पहले सनी की एक ऐसी फिल्म आई थी, जो टिकट खिड़की पर पाई-पाई के लिए मोहताज हो गई थी.
सनी देओल ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. हालांकि उनकी कई फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर निराशा भी झेलनी पड़ी है. ऐसी ही एक फिल्म साल 2019 में आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट का 30 फीसदी भी नहीं कमा पाई थी. कई फैंस को तो अभिनेता की इस फिल्म का नाम भी याद नहीं होगा.
पाई-पाई को तरसी सनी की फिल्म
चलिए अब बिना देर किए हम आपको बता देते हैं कि यहां किस फिल्म की बात हो रही है. ये पिक्चर साल 2019 में आई थी और इसका नाम है ‘ब्लैंक’. नाम की तरह ही पिक्चर कमाई के मामले में भी ब्लैंक ही रह गई थी. 6 साल पुरानी इस पिक्चर में सनी देओल के साथ इशिता दत्ता, करणवीर शर्मा, करण कपाड़िया, रशिका प्रधान, जमील खान और किशोरी शहाणे जैसे कलाकारों ने भी काम किया था.
3 मई 2019 को रिलीज हुई ब्लैंक का डायरेक्शन बेहजद खंबता ने किया था. फिल्म पर मेकर्स ने 30 करोड़ रुपये खर्च किए थे. लेकिन, ये कमाई के मामले में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. भारत में इसने 6.45 करोड़ की कमाई की थी. जबकि दुनियाभर में इसने 8.60 करोड़ रुपये कमाए थे. वर्ल्डवाइड कमाई जोड़ने के बाद भी ब्लैंक अपने बजट का 30 फीसदी भी नहीं बटोर सकी.
सनी देओल का वर्क फ्रंट
सनी देओल जाट के बाद अब फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आएंगे. ये उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है. बॉर्डर 2 जनवरी 2026 में रिलीज होगी. वहीं रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ में वो हनुमान जी के किरदार में दिखाई देंगे. ये पिक्चर दिवाली 2026 पर आएगी. वहीं इन दिनों एक्टर जयपुर में फिल्म ‘सूर्या’ की शूटिंग कर रहे हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rMckiUa
Leave a Reply