Stranger things: एपिसोड नहीं पूरी फिल्म है…एक या दो घंटे, स्ट्रेंजर थिंग्स के एपिसोड कितने लंबे होंगे, डफर ब्रदर्स ने बता दिया

Stranger things: एपिसोड नहीं पूरी फिल्म है…एक या दो घंटे, स्ट्रेंजर थिंग्स के एपिसोड कितने लंबे होंगे, डफर ब्रदर्स ने बता दिया

नेटफ्लिक्स की सबसे बड़ी और फेमस सीरीज में से एक ‘स्ट्रैंजर थिंग्स’ का सीजन 5 जल्द ही आने वाला है. इस शो के फाइनल सीजन के लिए हर स्ट्रेंजर थिंग्स फैन काफी एक्साइटेड है. ये शो केवल एक शो नहीं बल्कि फैन्स के लिए एक इमोशन है. शो के किरदारों से हर फैन काफी कनेक्ट करता है, इसलिए इस बार के सीजन की हर अपडेट के लिए फैन्स बहुत एक्साइटेड हैं. शो के मेकर्स डफर ब्रदर्स भी शो को अतरंगी बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे.

इस वक्त इस शो को लेकर इंटरनेट पर एक अलग ही हाइप है. शो के मेकर्स कब ट्रेलर ड्रॉप करेंगे, हर किसी को इसी बात का इंतजार है. शो का एक टीजर सामने आया था, जिसके बाद फैेंस कि एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई थी. इसी बीच खबर आई थी कि शो के एपिसोड दो से ढाई घंटे के हो सकते हैं. हालांकि, अब मेकर्स ने शो के एपिसोड की टाइम ड्यूरेशन को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है.

क्यो होगी ड्यूरेशन?

बीते दिनों डफर ब्रदर्स से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि शो के एपिसोड की ड्यूरेशन क्या रहेगी. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने अपने अंदाज में बताया था कि उन्होंने आठ एपिसोड नहीं, बल्कि अलग-अलग आठ फिल्में शूट की हैं, जिसके बाद इंटरनेट पर इस बात की चर्चा होने लगी थी कि शो के एपिसोड दो से ढाई घंटे या फिर उससे ज्यादा लंबे हो सकते हैं. ये सीरीज ऐसी है भी, जिसमें ये किया जा सकता है. लेकिन आज शो के मेकर्स में से एक रूसो डफर ने एक पोस्ट किया. उन्होंने इस पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि शो के एपिसोड कितनी देर के होंगे.

View this post on Instagram

A post shared by Ross Duffer (@rossduffer)

रूसो का खास वीडियो

इस खास वीडियो में रूसो ने एडिटिंग रूम की झलक दिखाई, जहां शुरूआत के चार एपिसोड यानी ‘The Crawl,’ ‘The Vanishing of…’ ,’The Turnbow Trap,’ और ‘Sorcerer,’ की ड्यूरेशन लिखी हुई है. इनमें से पहले एपिसोड यानी द क्रौल एक घंटा आठ मिनट का होगा, जबकि द वैनिशिंग ऑफ… 54 मिनट, तीसरा यानी द टर्नबो ट्रैप 1 घंटा 6 मिनट का और चौथा यानी द सोर्सरर एक घंटा 23 मिनट का होने वाला है.

शो के मेकर्स के इस खुलासे के बाद जहां लोगों की एकसाइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है वहीं कई फैंस ने इस बात की शिकायत की कि उन्होंने शो के एपिसोड की ड्यूरेशन इतनी छोटी क्यों रखी? वहीं कई फैंस ने रूसो से इस बात की गुजारिश की इस सीजन में वो उनके फेवरेट केरेक्टर स्टीव हैरिंग्टन (Joe Kerry) को ना मारें. फिलहाल शो को लेकर फैंस में बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट और बेकरारी है, ऐसे में शो उनकी एक्सपेक्टेशन पर खड़ा उतरेगा या नहीं ये तो आने वाली 26 नवंबर को ही पता चलेगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AUVa9Bg