बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शनिवार की देर रात SSP आनन्द कुमार ने शहर के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अपने मातहतों को जांच पड़ताल में पूरी सख्ती बरतने व आम अवाम से सहजता से पेश आने की नसीहत भी दी। गौरतलब है कि गयाजी दूसरे चरण के तहत मतदान है। मतदान 11 नवम्बर को होगा। इसकी तैयारी दिन रात पुलिस व प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर चल रही है। तैयारियों को लेकर की चर्चा उन्होंने सबसे पहले ओटीए गेट संख्या-5 स्थित चेक पोस्ट का जायजा लिया, जहां तैनात पुलिस पदाधिकारियों से सुरक्षा तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली। इसके बाद SSP एयरपोर्ट मोड़ हरिओ स्थित एसएसटी पोस्ट और मगध विश्वविद्यालय के डिस्पैच सेंटर पहुंचे। उन्होंने वहां की व्यवस्था की भी बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान SSP ने चुनाव के दौरान शांति एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए पुलिस बल को सतर्क रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्व पर तुरंत तेजी से कार्रवाई की जाए। साथ ही, संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रखने और रात्रि गश्ती को और तेज करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है और इसे पूरी शांति, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। SSP ने ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों को पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ काम करने की हिदायत दी। गया पुलिस ने साफ किया है कि चुनावी प्रक्रिया में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
https://ift.tt/VSnI2zH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply