SSMB29: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा संग थिरकते दिखेंगे महेश बाबू, 1000 करोड़ी फिल्म के लिए बनाया धांसू प्लान
Mahesh Babu And SS Rajamouli Movie: लंबे वक्त से खबर आ रही है कि साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू एस.एस राजामौली के साथ एक एडवेंचर ड्रामा फिल्म पर जुटे हुए हैं. इस फिल्म का हिस्सा ग्लोबल स्टार बन चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी है, जिसके बाद ना सिर्फ साउथ इंडस्ट्री बल्कि नॉर्थ बेल्ट में भी फिल्म को लेकर काफी हाइप है. हर दिन इस 1000 करोड़ी फिल्म को लेकर नए-नए अपडेट्स आ रहे हैं.
फिल्म को लेकर कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया कि इसका बजट 1000 करोड़ रुपये है. अब डायरेक्टर एसएस राजामौली की इस मैग्नम ओपस फिल्म को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्टेस के मुताबिक, इस फिल्म के लिए महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा एक हाई ऑक्टेन डांस रूटीन शूट करने वाले हैं.
प्रियंका और महेश की जोड़ी
प्रियंका और महेश दोनों ही कमाल के डांसर्स हैं. दोनों ने ही इंडस्ट्री को एक से एक बैंगर नंबर्स दिए हैं. ऐसे में दोनों को एक साथ बड़े पर्दे पर डांस करते देखना काफी मजेदार एक्सपीरियंस होने वाला है. खबर है कि इस गाने का कोरियोग्राफी राजू सुंदरम करने वाले हैं. हालांकि इस गाने की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन कॉन्सेप्ट और ट्रायल शूट पहले ही पूरे हो चुके हैं. इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि एस.एस राजामौली ने फिल्म के लिए दो और बड़े गाने और बड़े फाइट सीक्वेंस का प्लान बनाया है.
जल्द आ सकता है टीजर
महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म SSMB29 एक वर्ल्ड एडवेंचर जंगल फिल्म बताई जा रही है, जिसमें महेश बाबू का किरदार इंडियाना जोन्स के किरदार से इन्सपायर्ड होने वाला है. हालांकि, अभी इस फिल्म की कहानी को लेकर कोई खास बात सामने नहीं आई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि नवंबर में फिल्म का टीजर आ सकता है या फिर महेश बाबू के किरदार की झलक दिखाई जा सकती है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6GHn5kJ
Leave a Reply