SSC CPO 2025 Notification: ग्रेजुएट के लिए खुशखबरी, दिल्ली पुलिस और CAPF में निकली SI पदों पर वैकेंसी, इस डेट तक करें अप्लाई

SSC CPO 2025 Notification: ग्रेजुएट के लिए खुशखबरी, दिल्ली पुलिस और CAPF में निकली SI पदों पर वैकेंसी, इस डेट तक करें अप्लाई

SSC CPO 2025: ग्रेजुएट युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बहुत ही सुनहरा मौका है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (कार्यकारी) – (पुरुष/महिला) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट 16 अक्टूबर तकर आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 212 और सीएपीएफ में एसआई के 2861 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही करने होंगे. रजिस्टर्ड डाक या अन्य माध्यमों से आवेदन नहीं किए जा सकते हैं.

SSC CPO 2025 Vacancy 2025: ग्रेजुएट करें अप्लाई

दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर (जीडी) पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं आवेदक की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थी का जन्म 02.08.2000 से पहले और 02.08.2000 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है.

SSC CPO Bharti 2025 Application Fee: कितनी है एप्लीकेशन फीस?

एसएससी सीपीओ 2025 परीक्षा के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं महिला, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और आरक्षण के पात्र भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) के उम्मीदवारों को शुल्क जमा करने से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड जैसे नेट-बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड और यूपीआई आदि के माध्यम से किया जा सकता है.

SSC CPO Recruitment 2025 How to Apply: ऐसे करें आसानी से अप्लाई

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए अप्लाई टैब पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फाॅर्म भरें.
  • आवश्यक डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • फीस जमा करें और सबमिट करें.

SSC CPO 2025 Notification pdf

SSC CPO 2025 Selection Process: कैसे होगा चयन?

एसएससी सीपीओ 2025 चयन प्रक्रिया में चार चरण होंगे, जिसमें सीबीटी परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और इसके बाद सीबीटी 2 परीक्षा, डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन व मेडिकल परीक्षा शामिल है. पहले चरण की परीक्षा पास करने के बाद आगे की चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें – बिहार में निकली एक और बड़ी भर्ती, 4142 पदों पर होगी बहाली

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/F0EUbVL