SSC CGL 2025 Re-exam Date: एसएससी सीजीएल 2025 री-एग्जाम की डेट जारी, 14 अक्टूबर को होगी परीक्षा, जानें कब आएगी आंसर-की
SSC CGL 2025 Re-exam Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल 2025 री-एग्जाम की डेट घोषित कर दी है. परीक्षा का आयोजन निर्धारित केंद्रों पर 14 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इस एग्जाम में केवल वही अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनकी परीक्षा 26 सितंबर 2025 को मुंबई आग की घटना से प्रभावित हुई थी. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर नोटिस जारी किया है, जिसे कैंडिडेट चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आंसर-की कब जारी की जाएगी.
बाकी सभी केंद्रों के लिए परीक्षा समाप्त हो चुकी है. एसएससी सीजीएल 2025 भर्ती परीक्षा लिए लगभग 28 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से करीब 13.5 लाख कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हुए थे. परीक्षा 126 शहरों में निर्धारित किए गए 255 केंद्रों पर 15 दिनों में 45 शिफ्टों में आयोजित की गई थी. एसएससी को कैंडिडेट फीडबैक पोर्टल के माध्यम से 18,920 आवेदन प्राप्त हुए. तकनीकी व्यवधानों की शिकायतों का डिजिटल फुटप्रिंट्स के माध्यम से सत्यापन किया गया और प्रभावित अभ्यर्थियों की परीक्षा पुनर्निर्धारित की गई. परीक्षा तिथियों में बदलाव के अनुरोधों को भी स्वीकार किया गया.
SSC CGL 2025 Answer Key Date: कब जारी होनी आंसर-की?
आयोग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार एसएससी सीजीएल 2025 की प्रोविजनल आंसर-की 15 अक्टूबर को जारी की जाएगी. इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपए फीस का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और नतीजे जारी किए जाएंगे.
SSC CGL 2025 Answer Key How to Download: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे आंसर-की
- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए एसएससी सीजीएल 2025 आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा, जहां लॉगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.
- आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब चेक करें और डाउनलोड करें.
SSC CGL 2025 Re-exam Date Notice pdf अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर री-एग्जाम का नोटिस चेक कर सकते हैं.
SSC CGL 2025 Posts: कितने पदों पर होनी हैं भर्तियां?
एसएससी सीजीएल 2025 के जरिए कुल 14582 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की ओर से पूर्व में जारी आधिकारिक वैकेंसी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – कब जारी होगा RRB NTPC UG Result? जानें कैसे कर सकते हैं चेक
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uLDqYSE
Leave a Reply