किशनगंज के गलगलिया थाना क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई की है। नेमूगुड़ी सीमा चौकी पर सतर्कता बरतते हुए, SSB ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे कुल 9 मवेशियों को जब्त किया। इस दौरान एक टेंपू चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। पहले मामले में, SSB ने नेमूगुड़ी चौकी के पास गश्त के दौरान 6 मवेशियों को बरामद किया। ये मवेशी अज्ञात तस्करों द्वारा नेपाल ले जाए जा रहे थे, जो SSB को देखकर मौके से फरार हो गए। जब्त किए गए इन मवेशियों को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए गलगलिया थाना को सौंप दिया गया है। 3 मवेशियों से लदे ऑटो को पकड़ा दूसरे मामले में, SSB ने 3 मवेशियों से लदे एक टेंपू को पकड़ा। टेंपू चालक की पहचान अबू समा (उम्र लगभग 35 वर्ष, पिता मोहम्मद हुसैन, निवासी जामनीगुड़ी, थाना कुरलीकोट) के रूप में हुई है। आरोपी चालक को मवेशियों सहित कानूनी कार्रवाई के लिए गलगलिया थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज गलगलिया थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में मवेशी तस्करी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नेपाल सीमा से सटे इलाकों में मवेशी तस्करी के लगातार प्रयास हो रहे हैं, जिसे रोकने के लिए SSB और पुलिस की संयुक्त गश्त बढ़ा दी गई है।
https://ift.tt/qVgc1bk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply