SRK या अमिताभ नहीं, ये हैं एक फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये चार्ज करने वाले देश के पहले एक्टर
थलापति विजय ने भारत में पहली बार किसी एक फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये चार्ज करके एक नया रिकॉर्ड बनाया था. बॉलीवुड के बड़े सितारों को पीछे छोड़ते हुए, एक्टर ने अपनी काबिलियत और लोकप्रियता के बल पर ये मुकाम हासिल किया है. थलापति विजय करोड़ों दर्शकों के दिलों में राज करते हैं और उनकी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता इस बात का सबूत है.
एक इंटरव्यू में निर्माता अर्चना कलपति ने बताया कि थलापति विजय को 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' में उनकी भूमिका के लिए 200 करोड़ रुपये की राशि दी गई थी. इससे वह भारत के सबसे अधिक फीस वाले अभिनेता बन गए. इसका मतलब है कि विजय की पॉपुलैरिटी और फिल्म की कमाई की गारंटी इतनी बड़ी है कि निर्माता इतने बड़े निवेश के लिए तैयार हो जाते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थलापथी विजय की कुल नेटवर्थ करीब 600 करोड़ रुपये है. विजय फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट, और रियल एस्टेट निवेश से कमाई करते है. चेन्नई के नीलंकारई इलाके में उनका आलीशान विला है जिसकी कीमत अकेले लगभग 80 करोड़ रुपये है. बेशुमार दौलत के साथ के साथ विजय की फैन फॉलोइंग भी काफी बड़ी है.
उनका असली नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है और वे फिल्म निर्देशक एस. ए. चंद्रशेखर के बेटे हैं. बचपन से ही उनका एक्टिंग में गहरा लगाव था. 10 साल की उम्र में ही उन्होंने फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम करना शुरू कर दिया था. बचपन से अभिनय का अनुभव और कड़ी मेहनत ने उन्हें आज का सुपरस्टार बनाया है.
विजय की आने वाली फिल्म 'थलापति 69' के लिए वे 275 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं, जो उन्हें भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक बनाता है. यह फिल्म उनकी आखिरी होगी, क्योंकि इसके बाद वे पूरी तरह से राजनीति में उतरने वाले हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7g8J1fl
Leave a Reply