Spirit Controversy: दीपिका पादुकोण को मिला जिसका साथ, उसी ने ‘स्पिरिट’ में ली उनकी जगह! नेगेटिव पीआर से जुड़ा है मामला

Spirit Controversy: दीपिका पादुकोण को मिला जिसका साथ, उसी ने ‘स्पिरिट’ में ली उनकी जगह! नेगेटिव पीआर से जुड़ा है मामला

Spirit Controversy: डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की प्रभास स्टारर अगली फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर विवाद चल रहा है. दीपिका पादुकोण के इस प्रोजेक्ट से बाहर होने के बाद अब तृप्ति डिमरी को उनकी जगह मिल गई है. यानी प्रबास के साथ ‘स्पिरिट’ में अब तृप्ति लीड रोल में नजर आने वाली हैं. वहीं लंबे वक्त से दीपिका को लेकर खबरें आ रही हैं कि उन्होंने तृप्ति के खिलाफ नेगेटिव पीआर करवाया है, लेकिन अब इस मामले पर ‘एनिमल’ एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है.

दरअसल सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपर डॉली जैन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण के डेडिकेशन और काम की तारीफ की. वीडियो में डॉली याद कर रही हैं कि कैसे दीपिका ने ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ का मशहूर गाना “नगाड़े संग ढोल” पर नंगे पैर डांस किया था. 30 किलो के भारी लहंगे और ज़बरदस्त कोरियोग्राफी की वजह से उनके पैरों में सूजन और खून बह रहा था.

दीपिका को मिला तृप्ति का साथ!

डॉली बताती हैं कि पैर से खून आने के बाद भी दीपिका अपने डायरेक्टर से बोल रही थीं कि एक और बार करते हैं. इस पोस्ट पर अब तृप्ति के लाइक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. एक तरफ जहां दीपिका के खिलाफ आ रहीं फेक पीआर करवाने की खबरें आ रही हैं, वहीं तृप्ति के इस लाइक को उनके सपोर्ट के रूप में देखा जा रहा है. जाहिर सी बात है कि ये खबरें तृप्ति के खिलाफ नेगेटिव पीआर करने की थीं और इस बीच उनका ये लाइक ये जाहिर करता है कि वो खुद भी इन अफवाहों पर यकीन नहीं करती हैं.

दीपिका पादुकोण को पहले प्रभास के साथ ‘स्पिरिट’ में काम करने के लिए साइन किया गया था, जो संदीप रेड्डी वांगा के साथ उनका पहला काम था. हालांकि फीस और शेड्यूल संबंधी मांगें पूरी न होने के कारण दीपिका ने कथित तौर पर इस फिल्म से किनारा कर लिया. कहा जा रहा है कि मां बनने के बाद दीपिका अब सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट में ही काम करना चाहती हैं. वहीं फिल्म के प्रोफिट में से भी उन्होंने हिस्सेदारी मांगी थी. दीपिका की डिमांड सुनकर खुद डायरेक्टर ने भी उन्हें पूरा करने से इनकार कर दिया.

तृप्ति ने ली ‘स्पिरिट’ में दीपिका की जगह

दीपिका के जाने के बाद तृप्ति डिमरी को ‘स्पिरिट’ की लीड हीरोइन के तौर पर चुना गया. तृप्ति संदीप रेड्डी वांगा के साथ एनिमल में काम कर चुकी हैं. एनिमल एक्ट्रेस के लिए गेम चेंजर की तरह साबित हुई. इस फिल्म से उन्हें बड़ी शोहरत हासिल हुई. अब एक बार फिर से उन्होंने संदीप के साथ हाथ मिलाया है. वहीं प्रभास के साथ तृप्ति पहली बार काम करने जा रही हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OPyFj5d