DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

SP ने छोटे विवादों से बचने की अपील की:जमुई में जनसंवाद में साइबर ठगी से सतर्क रहने और लोक अदालत का विकल्प बताया

जमुई के बरहट थाना परिसर में शनिवार को पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल की अध्यक्षता में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों, सरपंचों, वार्ड सदस्यों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। जनसंवाद का मुख्य उद्देश्य आम जनता की समस्याओं को सीधे सुनना और उनके त्वरित समाधान की दिशा में पहल करना था। कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित लोगों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार ऐसे संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि पुलिस और जनता के बीच विश्वास मजबूत हो सके। एसपी ने लोगों से अपील की कि वे छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद न बढ़ाएं, क्योंकि इससे आम लोग अनावश्यक रूप से कानूनी झंझट में फंस जाते हैं। उन्होंने कहा कि आपसी समझ और संयम से कई समस्याओं का समाधान संभव है। लंबित मामलों के समाधान के लिए लोक अदालत का विकल्प सुझाया पुलिस अधीक्षक ने जटिल और लंबे समय से लंबित मामलों के समाधान के लिए लोक अदालत का विकल्प सुझाया। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रत्येक तीन माह में आयोजित होने वाली लोक अदालत के माध्यम से ऐसे मामलों को सुलझाया जा सकता है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से शराबबंदी, प्रेम-प्रसंग से जुड़े विवादों और लोक अदालत के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की। स्कूल भवन की जमीन पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया जनसंवाद के दौरान गुगुलडीह पंचायत के मुखिया और सरपंच ने स्कूल भवन की जमीन पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुगुलडीह के नए भवन निर्माण में जमीन विवाद के कारण बाधा आ रही है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस पर एसपी ने मामले के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। जंगलों में अवैध पेड़ कटाई पर रोक लगाने की मांग वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कुमार ने आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास योजना का फायदा नहीं मिलने, खादीग्राम परिसर में असामाजिक तत्वों की गतिविधि और जंगलों में अवैध पेड़ कटाई पर रोक लगाने की मांग रखी। कार्यक्रम में साइबर अपराध पर विशेष चर्चा की गई। एसपी ने लोगों को ठगी से बचने के उपाय बताए और सतर्क रहने की सलाह दी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष कुमार संजीव सहित कई पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।


https://ift.tt/hpYcHov

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *