DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

SP के जनता दरबार में पहुंचे BJP विधायक:31 फरियादियों की सुनवाई, जमीन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पूर्वी चंपारण के विभिन्न थानों में आयोजित किए जा रहे जनता दरबार का असर अब जमीन पर साफ तौर पर दिखने लगा है। आम नागरिकों के साथ-साथ अब जनप्रतिनिधि और प्रभावशाली लोग भी सीधे एसपी के जनता दरबार में पहुंचकर अपनी फरियाद रख रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बंजरिया थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया, जहां बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। कड़ाके की ठंड में भी उमड़ी फरियादियों की भीड़ भीषण ठंड के बावजूद बंजरिया थाना क्षेत्र ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाकों से भी लोग जनता दरबार में पहुंचे। सुबह से ही थाना परिसर में फरियादियों की कतार लगनी शुरू हो गई थी। कुल 31 से अधिक फरियादी एसपी के सामने अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनमें से करीब 90 प्रतिशत मामले जमीन विवाद से जुड़े हुए थे। लोगों ने वर्षों से लंबित मामलों, अवैध कब्जा और दबंगों की धमकी जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। एसपी ने गंभीरता से सुनी हर फरियाद पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जमीन विवाद से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन मामलों में प्रथम दृष्टया अपराध बनता पाया गया, उनमें त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया गया। विधायक भी पहुंचे जनता दरबार में जनता दरबार की खास बात यह रही कि मधुबन के भाजपा विधायक राणा रणधीर सिंह भी अपने एक समर्थक की फरियाद लेकर बंजरिया थाना पहुंचे। विधायक और उनके समर्थक की शिकायत को गंभीरता से सुनने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले की जांच पकड़ीदयाल एसडीपीओ को सौंप दी। एसपी ने कहा कि चाहे फरियादी आम हो या खास, कानून सभी के लिए समान है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। चार मामलों में ऑन द स्पॉट एफआईआर का आदेश जनता दरबार के दौरान चार मामलों में थाना स्तर पर तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही एसपी ने उन लोगों को भी चिन्हित करने का आदेश दिया, जो दूसरों की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को तत्काल हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिससे इलाके में सक्रिय जमीन माफियाओं में हड़कंप मच गया। जमीन माफियाओं पर कसेगा शिकंजा एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जमीन विवाद को लेकर पुलिस अब सख्त रुख अपनाएगी। अवैध कब्जा करने वालों, दलालों और जमीन माफियाओं को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने थाना स्तर पर लंबित जमीन विवादों की सूची तैयार करने और नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। त्वरित न्याय देना पुलिस की प्राथमिकता जनता दरबार के दौरान एसपी ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को त्वरित और निष्पक्ष न्याय दिलाना है, ताकि उन्हें बार-बार थाना और कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। इसी उद्देश्य से वे खुद विभिन्न थानों में पहुंचकर जनता दरबार लगा रहे हैं और लोगों की समस्याएं सीधे सुन रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रहे मौजूद इस मौके पर सदर डीएसपी दिलीप कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी ऋषभ कुमार, इंस्पेक्टर सुरेश यादव, बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश महतो सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने एसपी के निर्देशों के अनुसार मामलों के त्वरित निष्पादन का भरोसा दिलाया। फरियादियों में दिखा संतोष जनता दरबार के सफल आयोजन के बाद फरियादियों में संतोष देखने को मिला। लोगों ने कहा कि पहली बार उनकी बात सीधे एसपी स्तर पर सुनी गई और कई मामलों में तुरंत कार्रवाई के आदेश मिले। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अगर ऐसे ही जनता दरबार नियमित रूप से आयोजित होते रहे, तो जमीन विवाद और अन्य शिकायतों में काफी कमी आएगी।


https://ift.tt/Iyb7tWa

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *