Soha Ali Khan: सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता के साथ कैसा था ननद सोहा का रिश्ता? कहा- मेरे लिए बहुत किया

Soha Ali Khan: सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता के साथ कैसा था ननद सोहा का रिश्ता? कहा- मेरे लिए बहुत किया

Soha Ali Khan: सैफ अली खान और अमृता सिंह ने साल 1991 में शादी की थी, लेकिन दो बच्चों, बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम अली खान के जन्म के बाद साल 2004 में अलग हो गए. सैफ और अमृता के तलाक का असर उनके बच्चों के साथ-साथ उनके परिवार पर भी पड़ा था. सैफ की बहन सोहा अली खान ने हाल ही में बताया कि उन्होंने तलाक के बाद कैसे खुद को संभाला और अमृता के साथ अपने करीबी रिश्ता रखा.

सोहा अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, “ये ऐसी चीज़ें हैं जिन पर आपका कोई कंट्रोल नहीं होता. ऐसा लगता है जैसे जब एक शादी टूट जाती है, तो उन परिवारों को भी किसी न किसी तरह के बदलाव और एडजस्टमेंट से गुजरना पड़ता है और हो सकता है कि कुछ समय बाद आपको अपना स्वतंत्र समीकरण मिल जाए, लेकिन यह जटिल है.”

मैं उनके घर में रही हूं – सोहा

सोहा ने कहा, “तो मुझे लगता है कि मेरे लिए अमृता ही वो शख्स थीं जिनके साथ मैं उनके घर में रही हूं. उन्होंने मेरा ख्याल रखा है. वो मुझे फोटोशूट के लिए ले गईं और बहुत कुछ किया. हमने साथ में स्क्रैबल खेला है.” उन्होंने कहा कि नए पारिवारिक माहौल में ढलने में उन्हें थोड़ा समय लगा.

उन्होंने कहा, “जब वह (सैफ और अमृता का) रिश्ता खत्म होता है, तो ज़ाहिर है, आप एक प्रक्रिया और बदलाव के दौर से गुज़रते हैं. सबसे पहले आप उन्हें अपना समीकरण बनाने देते हैं और फिर आपको भी उसी के भीतर अपना समीकरण बनाना होता है. इसलिए मुझे लगता है कि हम इसी दौर से गुज़रे हैं, और अब मुझे लगता है कि एक समझौता हो गया है. बच्चे बड़े हो गए हैं. आप एक तरह से खुद हो सकते हैं. सारा और इब्राहिम उस समय बहुत छोटे थे.”

अब बात खत्म हो गई है – शर्मिला टैगोर

इससे पहले शर्मिला टैगोर ने कॉफी विद करण में आकर तलाक पर अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा, “जब आप इतने लंबे समय से साथ हैं और आपके दो प्यारे बच्चे हैं, तो कोई भी ब्रेकअप आसान नहीं होता. उस दौर में सामंजस्य बिठाना मुश्किल होता है और इससे दुख होता है. वह दौर अच्छा नहीं था. लेकिन मैंने कोशिश की. अब बात खत्म हो गई है.”

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/K893OJt