मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल(SKMCH) में डॉक्टर और मरीज के परिजनों के बीच हुई मारपीट की घटना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 5 सदस्यीय उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया है और जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। जानिए पूरा मामला 3 दिसंबर को कटरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी राजगीर पासवान को इलाज के लिए परिजनों ने एसकेएमसीएच में एडमिट कराया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों और डॉक्टरों के बीच विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों ने अस्पताल परिसर स्थित ओपी प्रभारी को आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। 5 सदस्यीय जांच समिति 1. अपर समाहर्ता(विभागीय जांच) 2. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) 3. अधीक्षक, एसकेएमसीएच 4. अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी 5. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नगर-II प्रशासन की प्राथमिकता, शांति, सुरक्षा और पारदर्शिता जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल उपचार के लिए है, विवाद के लिए नहीं। उन्होंने निर्देश दिया कि जांच निष्पक्ष और तथ्यों पर आधारित हो, ताकि दोषी पक्षों पर उचित कार्रवाई की जा सके। प्रशासन का कहना है कि मरीजों को बेहतर उपचार, सुरक्षित वातावरण और डॉक्टरों को निर्भीक होकर कार्य करने की सुविधा प्राथमिकता में शामिल है। अस्पताल में सुधार की तैयारी अधिकारियों ने बताया कि हाल के दिनों में अस्पताल में कई सुधार लागू किए गए हैं। सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ाई गई ओपीडी संचालन को मजबूत किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद और भी सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। मरीज-डॉक्टर संवाद को बेहतर बनाने पर जोर जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही घटनाक्रम के सभी तथ्य सामने आ जाएंगे और एसकेएमसीएच में पहले की तरह शांतिपूर्ण और भरोसे भरा माहौल कायम होगा।
https://ift.tt/lQniVAS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply