Singer Shaan First Song: कई जबरदस्त गाने गा चुके सिंगर शान का पहला गाना कौन सा था? 15 की उम्र में शुरू किया था करियर, जानें उनके बारे में
Singer Shaan First Song: टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया की शुरुआत दिल्ली में हो चुकी है और ये 5 दिनों तक चलने वाला है. यहां कई सिंगर्स परफॉर्म करने वाले हैं और सबसे खास मेहमान सिंगर शान हैं, जो 1 अक्टूबर को अपनी आवाज का जादू लाइफस्टाइल एक्सपो और दुर्गा पूजा के आयोजन में बिखेरने वाले हैं. शान के गानों को हर कोई पसंद करता है और बतौर प्लेबैक सिंगर कई गाने गाए हैं. शान इंडस्ट्री के शानदार सिंगर हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि शान ने बहुत कम उम्र से बॉलीवुड के गाना शुरू कर दिया था.
30 सितंबर 1972 को मध्य प्रदेश के खंडवा में जन्मे शांतनु मुखर्जी को आप सभी शान के नाम से जानते हैं. शान ने हिंदी के अलावा बंगाली, कन्नड़, तेलुगू, तमिल और उर्दू भाषाओं में गाने गाए हैं. शान ने अब तक हजारों गाने गाए हैं जिनमें फिल्मों के अलावा एल्बम सॉन्ग्स भी थे. इन सभी से अलग, क्या आप जानते हैं कि शान ने किस उम्र में पहला गाना और किस फिल्म के लिए गाया था? आइए बताते हैं.
शान का पहला गाना कौन सा था?
शान ने 12 साल की उम्र से विज्ञापनों के लिए जिंगल्स गाना शुरू कर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधु विनोद चोपड़ा अपनी फिल्म ‘परिंदा’ के एक गाने के लिए शान जैसी ही आवाज ढूंढ रहे थे और उन्हें उस विज्ञापन के जरिए शान का पता मिला. फिल्म ‘परिंदा’ जो 1989 में रिलीज हुई थी उसमें कुछ बाल कलाकारों पर एक गाना ‘कितनी है प्यारी प्यारी दोस्ती हमारी’ था जिसे सुरेश वाडकर, शैलेंद्र सिंह और सागरिका जैसे शानदार सिंगर्स ने मिलकर गाया था और इसी में शान ने भी आवाज दी थी.
हालांकि, ये गाना खास पॉपुलर नहीं हुआ. इस गाने को 1988 में रिकॉर्ड कराया गया था जब शान की उम्र लगभग 15 साल थी. इसके बाद 1999 में एक फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ आई जिसका गाना ‘मुसु मुसु हासी दिल मलाई लाई’ शान ने गाया और इस गाने से शान को पहचान मिली. वहीं 2000 में शान का एक म्यूजिक एल्बम ‘तन्हा दिल’ आया जिसके गाने सुपरहिट हुए और इंडस्ट्री को नया प्लेबैक सिंगर शान के रूप में मिल गया.
शान के सुपरहिट गाने कौन-कौन से हैं?
वैसे तो शान ने ढेरों ऐसे गाने गाए हैं, जिन्हें लिस्ट करना मुश्किल है फिर भी उनके कुछ पॉपुलर गाने ऐसे हैं जिन्हें कोई नापसंद कर ही नहीं सकता है.
View this post on Instagram
उनमें ‘चांद सिफारिश’, ‘जब से तेरे नैना’, ‘हे शोना’, ‘माई दिल गोज हम्म्म’, ‘व्हेयर्स द पार्टी टूनाइट’, ‘चार कदम’, ‘कुछ तो हुआ है’, ‘तूने मुझे पहचाना नहीं’, ‘ये लड़की क्यों’, ‘बहती हवा सा था वो’, ‘कोई नहीं है कमरे में’, ‘कोई कहे कहता रहे कितना भी हमको दीवाना’, ‘इट्स टाइम टू डिस्को’ और ‘पार्टनर टाइटल ट्रैक’ जैसे गाने शामिल हैं, जिन्हें शान ने बतौर प्लेबैक सिंगर गाया है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cVQb8pS
Leave a Reply