Silsila Facts: ‘सिलसिला’ में रेखा और जया बच्चन को लेने का आइडिया किसका था? यश चोपड़ा ने सालों बाद किया था खुलासा
Silsila Interesting Facts: 1981 में एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम ‘सिलसिला’ था और ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. बाद में जब फिल्म टीवी पर आई तो लोगों ने इसे खूब देखा और ये क्लासिक फिल्म बन गई. उस दौर में एक खबर खूब सुर्खियों में रहती थी कि फिल्म में जो कहानी दिखाई गई है वो अमिताभ बच्चन की पर्सनल लाइफ की थी. इस फिल्म को बनाने की हिम्मत दिवंगत फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने की थी. 21 अक्टूबर, 2012 को यश चोपड़ा की डेथ हुई थी और इसके लगभग 1 महीने पहले यश चोपड़ा का शाहरुख खान ने इंटरव्यू लिया था. उसी दौरान यश चोपड़ा ने फिल्म सिलसिला को लेकर कुछ अनसुनी बातें बताई थीं.
27 सितंबर 1932 को जन्में यश चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत 1959 में रिलीज हुई फिल्म धूल के फूल से की थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों को डायरेक्ट किया और उनमें से एक फिल्म सिलसिला भी थी. यश चोपड़ा ने अपने लास्ट इंटरव्यू में शाहरुख खान से कहा था कि फिल्म सिलसिला में उन्होंने वही कहानी दिखाई जो उस समय अमिताभ बच्चन और रेखा को लेकर सुर्खियों में थी. यश चोपड़ा ने इसमें क्या कहा था, आइए बताते हैं.
यश चोपड़ा ने कैसे बनाई थी ‘सिलसिला’?
फिल्म सिलसिला की कहानी यश चोपड़ा के दिमाग में थी और उन्होंने इसे फिल्म की तरह प्रीति बेदी से लिखवाई थी. इसके बाद फिल्म की कास्टिंग हुई जिसमें अमिताभ बच्चन को तो पहले ही साइन कर लिया गया था और वो इसके लिए तैयार भी थे. बतौर एक्ट्रेस फिल्म सिलसिला के लिए स्मिता पाटिल और परवीन बाबी को साइन किया गया और फिल्म का पहला शॉट कश्मीर में लिया गया. पूरी कास्ट वहां पहुंच गई लेकिन यश चोपड़ा को कुछ फीका सा लग रहा था वो अकेले में अमिताभ बच्चन से बात करने गए और उन्हें कहा कि इस फिल्म में अगर जया बच्चन और रेखा आ जाएं तो कमाल हो जाए.

फिल्म सिलसिला की शूटिंग
अमिताभ बच्चन ने इसके लिए मना किया लेकिन यश चोपड़ा के मन में बात रह गईं, इसके बाद पूरी कास्ट वापस मुंबई आ गई और यश चोपड़ा बड़े डायरेक्टर थे तो उन्होंने स्मिता पाटिल, परवीन बाबी को मना किया तो वे मान गईं. यश चोपड़ा ने जया और रेखा को कंविंस किया और फिर दोनों ने अलग-अलग बारी-बारी उन दोनों को भी फिल्म में काम करने के लिए मना लिया.
यश चोपड़ा ने इंटरव्यू में बताया था कि उन दोनों को साथ में एक फिल्म के अंदर लाना बड़ी मुश्किल का काम था लेकिन उन्होंने वैसा कर दिखाया और इसके लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा तो तुरंत मान गई थीं लेकिन जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन के सामने शर्त रख दी थी कि इस फिल्म के बाद वो रेखा के साथ कभी काम नहीं करेंगे. अब ये सच है या नहीं लेकिन उसके बाद बिग बी कभी रेखा के साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आए.
क्या थी फिल्म सिलसिला की कहानी?
फिल्म सिलसिला में दिखाया गया कि एयरफोर्स ऑफिसर शेखर मल्होत्रा (शशि कपूर) अपनी मंगेतर शोभा (जया बच्चन) से शादी करने वाला होता है लेकिन उसका प्लेन क्रैश हो जाता है. अमित (अमिताभ बच्चन) को फैमिली के दबाव के कारण अपनी होने वाली भाभी शोभा से शादी करनी पड़ती है.
इससे पहले उसकी लाइफ में चांदनी (रेखा) होती है लेकिन वो उससे दूर होकर शोभा से शादी कर लेता है. काफी समय बाद वो चांदनी से फिर मिलता है जिसकी शादी वीके आनंद (संजीव कुमार) से हो जाती है. अमित और चांदनी की नजदीकियां फिर बढ़ती है और फिल्म किस मोड़ पर जाती है इसे जानने के लिए आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DoquF5K
Leave a Reply