Shubhangi Atre: ‘भाभी जी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी का देसी लुक हुआ वायरल, दुर्गा पूजा के लिए तैयार हुईं एक्ट्रेस
कॉमेडी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का फनी कैरेक्टर काफी पॉपुलर है. इस किरदार को एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे निभाती हैं. सीरियल में तो इनका लुक सभी को पसंद आता है लेकिन रियल लाइफ में भी शुभांगी बेहद खूबसूरत हैं.
44 साल की शुभांगी अत्रे ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो दुर्गा पूजा के दौरान की हैं. तैयार होने के बाद उन्होंने तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और इस ट्रेडिशनल लुक में शुभांगी का अंदाज दिलकश लग रहा है.
तस्वीरों को शेयर करते हुए शुभांगी अत्रे ने कैप्शन में लिखा, 'जब परंपरा अपने अंदर की देवी से मिलती है.' इसके साथ उन्होंने दुर्गा पूजा नाम का हैशटैग भी लगाया है. शुभांगी मराठी हैं, लेकिन बंगाल के फेमस दुर्गा पूजा को अटेंड करना कभी नहीं भूलतीं.
इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट बॉक्स में ज्यादातर फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर की है. एक फैन ने लिखा, 'मैं अंगूरी भाभी का बड़ा फैन हूं, आप बहुत खूबसूरत हैं.' वहीं एक दूसरे फैन ने उनके इस लुक की तारीफ की.
शुभांगी अत्रे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और इनकी तस्वीरों-वीडियो के जरिए फैंस इंगेज रहते हैं. वहीं एक्ट्रेस 'भाभी जी घर पर हैं' शूट के दौरान भी फोटोशूट करवाकर अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें या बीटीएस वीडियो शेयर करती हैं.
शुभांगी अत्रे ने एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल 'कस्तूरी' में बतौर लीड एक्ट्रेस अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद शुभांगी ने 'चिड़िया घर', 'अधूरी कहानी हमारी', 'कसौटी जिंदगी की' जैसे पॉपुलर सीरियल किए.
2015 में 'भाभी जी घर पर हैं' शुरू हुआ था और शुरुआती 200 एपिसोड्स में शिल्पा शिंदे ने अंगूरी भाभी का रोल प्ले किया था. वहीं इसके बाद शुभांगी अत्रे अंगूरी भाभी बनकर आईं और अब तक शो में वो रोल निभा रही हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BrstwLf
Leave a Reply