Shraddha Kapoor: ‘स्त्री 3’ छोड़िए, ‘तुम्बाड’ बनाने वाले ने श्रद्धा कपूर पर खेला बड़ा दांव, साथ होगी TV की ‘क्वीन’

Shraddha Kapoor: ‘स्त्री 3’ छोड़िए, ‘तुम्बाड’ बनाने वाले ने श्रद्धा कपूर पर खेला बड़ा दांव, साथ होगी TV की ‘क्वीन’

Shraddha Kapoor new film: बॉलीवुड हो या साउथ… दोनों ही इंडस्ट्री वाले बड़ी फिल्मों पर काम कर रहे हैं. यूं तो कुछ फिल्ममेकर्स ने अगले साल के लिए भी डेट लॉक कर ली है. तो कुछ ऐसे मेकर्स हैं, जो अबतक फिल्म का ऐलान नहीं कर पाए हैं. यहां फिलहाल ‘स्त्री 3’ की बात नहीं हो रही. जी हां, श्रद्धा कपूर की फिल्म का मैडॉक वाले पहले ही ऐलान कर चुके हैं. पर अब दूसरी बड़ी फिल्म पर भी अपडेट सामने आ गया है. श्रद्धा कपूर इस पिक्चर में टीवी की क्वीन के साथ हाथ मिला रही हैं. वहीं तुम्बाड वाले डायरेक्टर भी साथ होंगे. लेकिन फिल्म कौन सी है?

दरअसल श्रद्धा कपूर का नाम लंबे वक्त से कई बड़ी फिल्मों से जुड़ रहा है. पर इस वक्त वो किस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इसकी जानकारी नहीं मिली है. हाल ही में एक न्यूज वेब साइट पर रिपोर्ट छपी. जिसमें कहा गया कि Parpanghira फिल्म फिर से ट्रैक पर लौट चुकी है. पर श्रद्धा कपूर नहीं, इस फिल्म को कोई और स्पेशल बना रहा है.

श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म पर आया अपडेट

साल 2018 में पीरियड हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ रिलीज हुई. जो पहली बार में तो उतनी कमाई नहीं कर सकी. पर इस बार जब री-रिलीज हुई, तो रिकॉर्ड तोड़ दिए. सोहम की फिल्म को Rahi Anil Barve ने डायरेक्ट किया है. जो अब श्रद्धा कपूर के साथ काम करने जा रहे हैं. उन्होंने ऐसा मास्टरपीस बनाया था कि Parpanghira के लिए उम्मीद बढ़ गई है. हालांकि, फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं. लेकिन इस फिल्म के पीछे, जो टीम काम कर रही है वो ही इसे खास बनाती है. वहीं दूसरी ओर एकता कपूर अनोखी और दमदार कहानियों के लिए जानी जाती हैं. जबकि श्रद्धा कपूर ने अपने अभिनय से लगातार दिल जीता है.

हाल ही में जानकारी मिली थी कि श्रद्धा कपूर अगली फिल्म में नागिन का रोल करेंगी. जिसके लिए काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म को पहले ही कंफर्म कर चुकी हैं. हालांकि, इस फिल्म को लेकर पता लगा कि एक्ट्रेस डबल जिम्मेदारी संभाल रही हैं. वो एक्टिंग के अलावा क्रिएटिव और प्रोडक्शन में भी अहम जिम्मेदारी निभा सकती हैं. पर जिस तरह श्रद्धा कपूर इस प्रोजेक्ट में एक और भूमिका में हैं, वो दिखाता है कि उनके लिए यह प्रोजेक्ट काफी अहम है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SuRcP0n