Shraddha Kapoor: ‘लोगों का बर्ताव हमेशा…’ डेब्यू फिल्म की शूटिंग के 2 दिन बाद सेट पर नहीं जाना चाहती थीं श्रद्धा कपूर

Shraddha Kapoor: ‘लोगों का बर्ताव हमेशा…’ डेब्यू फिल्म की शूटिंग के 2 दिन बाद सेट पर नहीं जाना चाहती थीं श्रद्धा कपूर

Shraddha Kapoor Debut: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने साल 2024 में फिल्म ‘स्त्री 2’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था. ये फिल्म न सिर्फ उनके करियर की बल्कि बॉलीवुड इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप फिल्मों में शुमार हो गई थी. बीते 15 सालों से बॉलीवुड में काम कर रहीं श्रद्धा कपूर अब तक कई बड़ी फिल्में दे चुकी हैं. लेकिन, एक्ट्रेस अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग के दो-तीन दिन बाद ही सेट पर नहीं जाना चाहती थीं.

श्रद्धा कपूर ने अपनी फिल्म स्त्री 2 की सक्सेस के दौरान एक इंटरव्यू में अपनी डेब्यू फिल्म और करियर के शुरुआती दिनों को लेकर बात की थी. तब अभिनेत्री ने बताया था कि डेब्यू फिल्म के सेट पर वो बुरी तरह से टूट चुकी थीं. एक्ट्रेस ने कहा था कि हर किसी का बर्ताव अच्छा नहीं होता है.

मां से कहा था- मुझे वापस नहीं जाना

बता दें कि श्रद्धा कपूर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘तीन पत्ती’ से किया था. ये पिक्चर साल 2010 में रिलीज हुई थी. एक्ट्रेस ने एक बातचीत के दौरान कहा था, ”मुझे याद है फिल्म की शूटिंग को शुरू हुए दो या तीन दिन ही हुए थे. मैं टूट चुकी थी. मैंने मां से कहा था कि मुझे वापस नहीं जाना.”

लोगों का बर्ताव हमेशा अच्छा नहीं होता था

अभिनेत्री ने आगे कहा था कि उन्होंने कभी भी किसी फिल्म के लिए बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम नहीं किया था. वो सीधे अपनी पहली फिल्म के लिए सेट पर थी. श्रद्धा ने आगे कहा था, ”मैं उस वक्त 20 से 21 साल की थी. लोगों का बर्ताव हमेशा अच्छा नहीं होता था. अगर आप कुछ नहीं हैं तो आपसे अलग तरीके से बात होगी और अगर आप कोई खास शख्स हैं तो बात करने का तरीका बदल जाएगा. सभी को ऐसे ही ट्रीट किया जाता है. लेकिन, मुझे ये सब देखकर बहुत खराब लगता था.”

फ्लॉप रहा था श्रद्धा का डेब्यू

श्रद्धा ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दीं हैं. लेकिन, उनका डेब्यू फ्लॉप साबित हुआ था. तीन पत्ती का डायरेक्शन लीना यादव ने किया था. इसमें अमिताभ बच्चन, बेन किंग्सले, आर माधवन और राइमा सेन भी लीड रोल में थे, लेकिन फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pXWRhLa