Shilpa Shetty Travel Ban: शिल्पा शेट्टी को बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका…विदेश यात्रा पर लगी रोक, जमा करने होंगे ₹60 करोड़

धोखाधड़ी के मामले में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उन्हें विदेश यात्रा पर जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट ने ये साफ किया है कि याचिका पर तभी विचार किया जाएगा जब वे ₹60 करोड़ की राशि जमा करेंगे. ये मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक शाखा ने इसी साल अगस्त में दर्ज किया था, जिसमें शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर ₹60.40 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है. आरोप है कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने साल 2015 से 2023 के बीच निवेशकों को बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ₹60 करोड़ का निवेश करने के लिए प्रेरित किया था. लेकिन इस राशि का इस्तेमाल उन्होंने अपने निजी लाभ के लिए किया.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7rfIdRM