Shikhar Dhawan: 3 मैच, 7 गेंद और 2 रन… शिखर धवन का कनाडा में हुआ बुरा हाल, ऐसी उम्मीद तो नहीं थी
Shikhar Dhawan in Canada Super 60: अपने बल्ले से गेंदबाजों की नाक में दम करने वाले भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस समय रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. वो कनाडा में बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं. इस दौरान बाएं हाथ का ये बल्लेबाज 3 मैचों में केवल 7 गेंद ही खेल पाया है. इस दौरान वो दो बार डक पर आउट हुए हैं. उनके इस खराब प्रदर्शन का असर टीम पर भी पड़ रहा है. उनकी टीम 3 में से केवल एक मैच ही जीत पाई है.
शिखर धवन फिर हुए फेल
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस समय कनाडा सुपर 60 में खेल रहे हैं. व्हाइट रॉक वारियर्स की ओर से खेलते हुए पिछले दो मैच में वो केवल दो रन ही बना पाए थे. तीसरे मैच में ब्रैम्पटन ब्लिट्ज के खिलाफ उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन एक बार फिर वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इस दौरान शिखर केवल 2 गेंद ही खेल पाए.
इस मुकाबले को ब्रैम्पटन ब्लिट्ज ने 8 विकेट से जीता. इस लीग में शिखर धवन ने अब तक 3 मैच खेले हैं. इसमें वो दो मैचों में डक पर आउट हुए हैं, जबकि एक मुकाबले में धवन केवल 2 रन ही बना पाए. 3 मैचों में कुल मिलाकर वो केवल 7 गेंद ही खेल पाए हैं. कनाडा सुपर 60 के 8वें मुकाबले में व्हाइट रॉक वारियर्स को फिर से हार का सामना करना पड़ा.
व्हाइट रॉक वारियर्स को मिली दूसरी हार
कनाडा सुपर 60 के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए व्हाइट रॉक वारियर्स ने 10 ओवर में 7 विकेट पर 115 रन बनाए. वारियर्स की ओर से जॉर्डन थॉम्पसन ने 20 गेंदों में 1 चौका और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 57 रनों की पारी खेली. कप्तान क्रिस लिन 10 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 25 रन बनाकर रन आउट हो गए. ब्रैम्पटन ब्लिट्ज की ओर से ऋषिव जोशी ने दो विकेट हासिल किए.
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रैम्पटन ब्लिट्ज ने 8.1 ओवर में केवल दो विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. विल स्मीड ने 26 गेंदों में 1 चौका और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 71 रनों की पारी खेली. मार्टिन गुप्टिल ने 18 गेंदों में 1 चौका और 4 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए. व्हाइट रॉक वारियर्स की ओर से ऋषि धवन ने दो विकेट हासिल किए.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ez7FDu4
Leave a Reply