Shehbaz Sharif UNGA Speech: शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र में भारत पर सिंधु जल समझौते पर लगाया ये बड़ा आरोप

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से भारत के खिलाफ तीखी बयानबाजी की. अपने संबोधन में, शरीफ ने सिंधु जल संधि का मुद्दा उठाया और भारत पर इसके प्रावधानों के उल्लंघन का आरोप लगाया. उन्होंने भारत के फैसले को अवैध बताते हुए कहा कि पानी के बंटवारे में कोई भी हस्तक्षेप पाकिस्तान के लिए युद्ध की स्थिति होगी. शरीफ ने कश्मीर मुद्दे पर भी बात की, दावा किया कि पाकिस्तान कश्मीरी लोगों के साथ खड़ा रहेगा. हालांकि, भारतीय अधिकारियों ने इन आरोपों को आतंकवाद पर जवाबदेही से बचने की पाकिस्तान की हताश कोशिश बताया. भारत का रुख स्पष्ट है कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा, बातचीत और सहयोग की कोई गुंजाइश नहीं है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/spldG6Z