Shah Rukh King Look Viral: शाहरुख खान ने उठाई बंदूक, King के सेट से वायरल हुआ धांसू लुक, देखे तस्वीरें
Shah Rukh Khan King Film Look: शाहरुख खान ने साल 2023 में एक के बाद एक तीन बड़ी फिल्में देकर बॉक्स ऑफिस हिला दिया था. आखिरी बार अभिनेता को फिल्म ‘डंकी’ में देखा गया था जो दिसंबर 2023 में रिलीज हुई थी. इसके बाद से ही उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. हालांकि शाहरुख की नई फिल्म किंग’ का ऐलान हुआ था और बीते दिनों एक्टर ने इस पर काम भी शुरू कर दिया था. जबकि अब शाहरुख की सेट से तस्वीरें भी वायरल हुई हैं.
जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान ‘किंग’ की शूटिंग पोलैंड में कर रहे हैं. सेट से शाहरुख की दो तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें अभिनेता गहरे काले रंग के सूट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने धूप का चश्मा भी लगा रखा है और तस्वीरों में एक्टर के पीछे जहाज खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है.
शाहरुख ने उठाई बंदूक
शाहरुख की ये तस्वीरें एक्स पर उनके फैन पेज द्वारा शेयर की गई हैं. एक तस्वीर में शाहरुख सामने की तरफ देख रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में एक्टर हाथ में बंदूक उठाए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों से साफ जाहिर है कि शाहरुख किसी एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे. तस्वीरें देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. फैंस को उम्मीद है कि ‘पठान’ और ‘जवान’ की तरह ही किंग भी एक्शन से भरपूर होगी.
Log Don ko nahi … duniya ko chhodte hai#King #ShahRukhKhan pic.twitter.com/IYYzVCITof
— srkian_forever (@Srkian_dilsee) September 28, 2025
ये सितारे भी आएंगे नजर
किंग में शाहरुख के अपोजिट एक बार फिर लेडी सुपरस्टार दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं. दोनों दिग्गज इससे पहले ‘पठान’, ‘ओम शांति ओम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. फिल्म का हिस्सा शारुख की बेटी सुहाना खान भी हैं. सुहाना का पिता की फिल्म के जरिए थिएट्रिकल डेब्यू होगा. वो पहले ही अपना एक्टिंग डेब्यू नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द आर्चीज’ से कर चुकी हैं.
वहीं रिपोर्ट्स में बताया गया है कि फिल्म में अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, राघव जुयाल, अभय वर्मा, जैकी श्रॉफ और अरशद वारसी जैसे सितारें भी नजर आएंगे. इसका डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं जो पठान और ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ का डायरेक्शन भी कर चुके हैं. किंग अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XF8yDP7
Leave a Reply