Shah Rukh Khan: ‘कभी न कभी उनसे जरूर मिलूंगा…’ किससे मिलने की है शाहरुख खान की ख्वाहिश?

Shah Rukh Khan: ‘कभी न कभी उनसे जरूर मिलूंगा…’ किससे मिलने की है शाहरुख खान की ख्वाहिश?

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने करियर में वो सब कुछ हासिल किया है, जिसे हासिल करने का सपना हर एक कलाकार देखता है. शाहरुख खान भारत के सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं, वहीं हाल ही में वो दुनिया के सबसे अमीर सेलिब्रिटी भी बन गए हैं. शाहरुख ने खूब शोहरत के साथ ही अपार दौलत भी कमा ली है, लेकिन उनके मन में हमेशा इस बात का मलाल रहता है कि उनके पैरेंट्स उन्हें बॉलीवुड का हीरो बनते हुए नहीं देख सके.

शाहरुख खान ने साल 1992 की फिल्म ‘दीवाना’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इससे ठीक एक साल पहले यानी 1991 में उनकी मां लतीफ फातिमा खान का निधन हो गया था. जबकि इससे दस साल पहले शाहरुख के पिता ताज मोहम्मद खान भी साल 1981 में चल बसे थे. शाहरुख ने एक इंटव्यू एक दौरान अपने पैरेंट्स को लेकर बात की थी और कहा था कि वो एक न एक दिन अपने माता-पिता से जरूर मिलेंगे.

‘मैं कभी न कभी उनसे जरूर मिलूंगा…’

साल 2024 में दुबई में हुई ग्लोबल समिट में शाहरुख खान ने भी हिस्सा लिया था. उस वक्त अभिनेता ने अपने पैरेंट्स को याद करते हुए कहा था कि वो जहां भी होंगे उन्हें देख रहे होंगे. अभिनेता ने कहा था, ”मेरे पैरेंट्स किसी तारे की तरह चमक रहे हैं, वो देख रहे हैं. मैं कभी न कभी उनसे जरूर मिलूंगा.”

“24 साल की उम्र में मैं अनाथ हो गया था”

1965 में दिल्ली में जन्मे शाहरुख खान 24 साल की उम्र तक माता-पिता दोनों को खो चुके थे और अनाथ हो चुके थे. अभिनेता ने आगे कहा था, ”मैं कभी सोचता हूं कि क्या वो मुझे लेकर चिंतित होंगे. लेकिन, मैं नहीं चाहता कि वो मुझे लेकर चिंता करें. जब 24 साल की उम्र में मैं अनाथ हो गया, वो सोचते होंगे अब ये कैसे रहेगा, इसलिए मैंने बहुत मेहनत से काम किया.”

फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में बिजी हैं शाहरुख

शाहरुख के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो अभिनेता इन दिनों पोलैंड में हैं और वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग कर रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्श में बन रही इस पिक्चर का अभिनेता के फैंस को बेसब्री से इंतजार है. किंग 2026 में बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Qjl5LnC