SAU में धरने पर छात्र, यौन उत्पीड़न के मामलों में प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने की मांग

SAU में धरने पर छात्र, यौन उत्पीड़न के मामलों में प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने की मांग

साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) में छात्र प्रशासनिक ब्लॉक के बाहर धरने पर बैठे हैं. छात्रों ने विश्वविद्यालय पर यौन उत्पीड़न के मामलों में कार्रवाई में देरी का आरोप लगाया है. छात्र आज शाम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रशासन से मामले में स्पष्टता और ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

छात्रों का कहना है कि यौन उत्पीड़न जैसी गंभीर घटना में समय पर कार्रवाई न होना छात्रों में असंतोष बढ़ा रहा है, उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से तुरंत जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई. छात्रों के अनुसार यह धरना शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया है, लेकिन उनका उद्देश्य प्रशासन का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर खींचना है.

प्रशासन की प्रतिक्रिया नहीं

विश्वविद्यालय ने अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान या प्रतिक्रिया नहीं दी है. इससे छात्रों का गुस्सा और असंतोष बढ़ा है. छात्र प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि यौन उत्पीड़न के मामलों में तेजी से कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.

क्या है पूरा मामला?

दक्षिण दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में एक छात्रा के साथ कथित यौन उत्पीड़न की घटना सामने आई है. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे मैदान गढ़ी पुलिस थाने को पीसीआर कॉल मिली. यह कॉल लड़की के किसी परिचित ने की थी. पुलिस की टीम तुरंत विश्वविद्यालय पहुंची और मामले की जानकारी ली. अधिकारी ने बताया कि फिलहाल पीड़िता को काउंसलिंग दी जा रही है. उन्होंने कहा कि लड़की ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. उसके बयान के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

धरने में शामिल छात्रों ने कहा कि वो केवल न्याय चाहते हैं और उनके लिए सुरक्षित और सम्मानजनक शैक्षणिक वातावरण बहुत महत्वपूर्ण है.

यह खबर भी पढ़ेंIndias First Air-conditioned Govt School: अब क्लासरूम में छात्रों को नहीं लगेगी गर्मी, देश का पहला AC वाला सरकारी स्कूल तैयार

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PQaZDOJ