Saturday Pooja and Aarti: शनिवार को करें ऐसे पूजा और आरती, शनिदेव हरेंगे संकट!

Saturday Pooja and Aarti: शनिवार को करें ऐसे पूजा और आरती, शनिदेव हरेंगे संकट!

Saturday Pooja Vidhi: शनिवार का दिन भगवान शनि देव को समर्पित है, जो न्याय, कर्म और अनुशासन के देवता हैं. शनि को एक सख्त गुरु के रूप में देखे जा सकते है, जो व्यक्तियों को उनके कर्मों या पिछले कर्मों के आधार पर पुरस्कृत या दंडित करते हैं. मान्यता है कि शनिवार के दिन शनि देव की आराधना करने से भक्त की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. जो भक्त आज के दिन श्रद्धा और नियम से शनि देव की पूजा करता है, उसकी सभी बाधाएं, आर्थिक संकट और ग्रहदोष दूर हो जाते हैं.

धर्मशास्त्रों के मुताबिक, यदि किसी की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो, तो शनिवार के दिन शनि देव की विशेष पूजा करने से राहत मिलती है.मान्यता है कि शनिवार को किसी का अपमान न करें, बाल न कटवाएं और झूठ न बोलें, ऐसा करने से शनि की कृपा कम हो जाती है.

अगर शनि देव की पूजा की बात करें तो शनिवार को नित्य क्रिया करने के बाद स्नान कर साफ कपड़े पहनें और पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. शनि देव को नीले फूल, तिल, तेल और उड़द की दाल अर्पित करें. ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें. गरीबों और जरूरतमंदों को काला कपड़ा, तिल या तेल का दान करें.

शनि देव की ये करें आरती

जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी।

सूर्य पुत्र प्रभु छाया महतारी॥

जय जय श्री शनि देव….

श्याम अंग वक्र-दृष्टि चतुर्भुजा धारी।

नी लाम्बर धार नाथ गज की असवारी॥

जय जय श्री शनि देव….

क्रीट मुकुट शीश राजित दिपत है लिलारी।

मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी॥

जय जय श्री शनि देव….

मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी।

लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी॥

जय जय श्री शनि देव….

देव दनुज ऋषि मुनि सुमिरत नर नारी।

विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी॥

जय जय श्री शनि देव भक्तन हितकारी।।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Uyjswxa