Sanju Samson: संजू सैमसन अब सफेद जर्सी में आएंगे नजर, सेलेक्टर्स ने किया टीम का ऐलान, बदल गया कप्तान

Sanju Samson: संजू सैमसन अब सफेद जर्सी में आएंगे नजर, सेलेक्टर्स ने किया टीम का ऐलान, बदल गया कप्तान

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एशिया कप की जीत के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरने वाले हैं. खास बात है कि इस बार संजू सैमसन सफेद जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे, यानी उनकी रेड बॉल क्रिकेट में वापसी होने जा रही है. सैमसन ने अपना आखिरी रेड बॉल मैच पिछले साल अक्टूबर में कर्नाटक के खिलाफ खेला था. वह 1 साल बाद एक बार फिर इस फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

रेड बॉल क्रिकेट खेलेंगे संजू सैमसन

दरअसल, केरल ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, जिसमें संजू सैमसन को भी जगह मिली है. इसी के साथ संजू सैमसन रणजी ट्रॉफी में केरल की टीम के साथ जोरदार वापसी करने को तैयार हैं. व 15 अक्टूबर से तिरुवनंतपुरम में महाराष्ट्र के खिलाफ होने वाले पहले मैच से रेड बॉल क्रिकेट में उतर सकते हैं. यह संजू के लिए इस सीजन का पहला फर्स्ट क्लास मैच होगा, क्योंकि वे न तो दलीप ट्रॉफी का हिस्सा थे और न ही ईरानी कप में खेले थे.

केरल की कप्तानी में बदलाव

केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने इस सीजन के लिए मोहम्मद अजहरुद्दीन को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. अजहरुद्दीन ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की अगुआई की थी और अब वह सचिन बेबी की जगह लेंगे, जिनकी कप्तानी में केरल पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचा था. केसीए के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘हमने भविष्य को ध्यान में रखते हुए अजहरुद्दीन को कप्तान नियुक्त किया है क्योंकि संजू टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. हम कप्तानी की भूमिका में निरंतरता की उम्मीद कर रहे थे.

बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैच खेलेगी. यह सीरीज रणजी ट्रॉफी के दूसरे, तीसरे और चौथे दौर के साथ टकराएगी, जिसके चलते सैमसन का पूरा सीजन खेलना मुश्किल है. फिर भी, उनकी मौजूदगी पहले मैच में केरल की बल्लेबाजी को मजबूती देगी. केरल को एलीट ग्रुप बी में कर्नाटक, पंजाब, सौराष्ट्र, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ और गोवा के साथ रखा गया है.

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए केरल की टीम

मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), बाबा अपराजित (उपकप्तान), संजू सैमसन, सचिन बेबी, रोहन एस कुन्नूमल, वत्सल गोविंद, अक्षय चंद्रन, सलमान निजार, अंकित शर्मा, एमडी निधिश, बेसिल एनपी, एडेन एप्पल टॉम, अहमद इमरान, शॉन रोजर, अभिषेक पी नायर.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RBUHX9d