Sanjay Govinda Movies: 4-5 नहीं, गोविंदा और संजय दत्त ने साथ में किया था इतनी फिल्मों में काम
Sanjay Dutt Govinda Movies: संजय दत्त और गोविंदा दोनों ने ही 80 के दशक में अपना करियर शुरू किया था और सालों तक बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड पर राज किया. इस दौरान दोनों ही सुपरस्टार्स को साथ में काम करने का मौका भी मिला. आइए आज आपको बताते हैं कि संजय दत्त और गोविंदा की जोड़ी बड़े पर्दे पर अब तक किन-किन फिल्मों में एक साथ नजर आ चुकी है.
संजय दत्त और गोविंदा ने सबसे पहले 'जीते हैं शान से' फिल्म के जरिए स्क्रीन शेयर की थी. ये पिक्चर साल 1987 में रिलीज हुई थी. इसमें दोनों के साथ दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी नजर आए थे.
इस फिल्म के बाद गोविंदा और संजय दत्त ने साथ में 'ताकतवर' नाम की फिल्म में काम किया था. ये 1989 में रिलीज हुई थी. वहीं 1989 में ही दोनों की एक और पिक्चर 'दो कैदी' भी रिलीज हुई थी.
1989 के बाद ये जोड़ी 'आंदोलन' नाम की फिल्म में भी दिखाई दी. आंदोलन ने साल 1995 में सिनेमाघरों दस्तक दी थी. इसका डायरेक्शन अजीज सेजावल ने किया था.
एक्शन फिल्में करने के बाद संजय दत्त और गोविंदा ने साथ में कॉमेडी फिल्में भी कीं. आंदोलन के बाद दोनों को 'हसीना मान जाएगी' नाम की फिल्म में देखा गया था. 1999 की इस पिक्चर के डायरेक्टर डेविड धवन थे. फिल्म में पूजा बत्रा और करिश्मा कपूर भी थीं.
गोविंदा और संजय दत्त की साथ में अगली फिल्म थी 'जोड़ी नंबर 1'. ये फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी. फिल्म में मोनिका बेदी और ट्विंकल खन्ना भी लीड रोल में थीं. इसका डायरेक्शन भी डेविड धवन ने किया था.
संजय दत्त और गोविंदा ने आखिरी बार जिस फिल्म के जरिए स्क्रीन शेयर की थी उसका नाम है 'एक और एक ग्यारह'. इसके डायरेक्टर भी डेविड धवन ही थे. एक और एक ग्यारह साल 2003 में रिलीज हुई थी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HtfJIaX
Leave a Reply