Sameer Wankhede on Drug Menace: समीर वानखेड़े ने बताया युवाओं को ड्रग्स से बचाने का तरीका
समीर वानखेड़े ने देश में फैल रहे ड्रग्स के खतरे पर चिंता व्यक्त की है, जिसे उन्होंने युवा पीढ़ी के भविष्य के लिए एक बड़ी चुनौती बताया. टीवी9 भारतवर्ष के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि ड्रग्स का यह अभिशाप सिर्फ किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. वानखेड़े ने जोर देकर कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों की यह जिम्मेदारी है कि वे इस समस्या से लड़ें. उनके अनुसार, यदि इस खतरे का सामना आज नहीं किया गया, तो भविष्य में हमारे बच्चों और युवाओं को भारी तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है. वानखेड़े ने बताया कि कई एजेंसियां इसे रोकने की पूरी कोशिश कर रही हैं, लेकिन इन लोगों से लड़ना सार्थक है. उन्होंने इस लड़ाई को हमारे बच्चों, हमारे राष्ट्र और युवाओं के संरक्षण, सुरक्षा और भविष्य के लिए बेहद जरूरी बताया.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/j8arcF7
Leave a Reply