Salman Katrina First Meeting: जब पहली बार सलमान खान के घर गई थीं कटरीना कैफ, एक्टर को इस हाल में देख खूब हंसी
Salman Khan Katrina Kaif First Meeting: सलमान खान और कटरीना कैफ ने साथ में आधा दर्जन फिल्मों में काम किया है. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बड़े पर्दे पर खूब पसंद किया है. वहीं रियल लाइफ में भी दोनों एक दूसरे पर दिल हार बैठे थे और सालों तक एक दूसरे को डेट किया था. लेकिन बाद में दोनों ब्रेकअप करके अलग हो गए थे. लेकिन, क्या आप ये जानते हैं कि कटरीना और सलमान की पहली मुलाकात कब, कहां और कैसे हुई थी?
कटरीना कैफ और सलमान खान की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे चर्चित लव स्टोरीज में से एक रही है. दोनों के प्यार को चाहे कोई मंजिल नहीं मिल पाई. लेकिन, एक समय दोनों बॉलीवुड में काफी चर्चा बटोरते थे. दोनों की पहली मुलाकात सलमान खान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री के जरिए हुई थी.
जब पहली बार सलमान के घर पहुंची थीं कटरीना
कटरीना कैफ ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू साल 2003 की फिल्म ‘बूम’ से किया था. वहीं इससे पहले उन्होंने मॉडलिंग की थी. जब कटरीना मॉडलिंग कर रही थीं, तब उनकी मुलाकात अलवीरा से हुई थी. सलमान ने एक बातचीत के दौरान बताया था कि एक बार उनके बर्थडे पर उनकी बहन ने कटरीना को भी इनवाइट किया था. तब कटरीना एक्टर के घर पहुंची थीं.
बताया जाता है कि जब कटरीना, सलमान के घर पहुंची थीं उस वक्त सलमान अपने कमरे से अचानक बिना शर्ट के बाहर आ गए थे. सलमान को इस हाल में देखकर कटरीना हंसने लगी थीं. अभिनेता ने बताया था कि दरअसल उस वक्त उन्होंने शॉवर लिया था.
पहली बार इस फिल्म में किया था साथ काम
बाद में सलमान ने कटरीना को अपनी फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में साइन किया था. इसमें दोनों एक दूसरे के अपोजिट नजर आए थे. इस पिक्चर के जरिए कटरीना को पहचान मिल गई थी. फिर उन्होंने सलमान के साथ ‘पार्टनर’ में भी काम किया था. रील लाइफ के साथ ही दोनों रियल लाइफ में भी एक दूसरे पर दिल हार बैठे थे. लेकिन, ये रिश्ता लंबा नहीं टिक पाया था. दोनों ब्रेअकप करके अलग हो गए थे और इसका कारण रणबीर कपूर को माना जाता है. लेकिन, ब्रेकअप के बाद भी सलमान और कटरीना ने टाइगर फ्रेंचाइजी की तीन फिल्मों के अलावा ‘भारत’ में भी काम किया था.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/p1JhVRD
Leave a Reply