Salman Katrina Film: 3 दिनों में 100 करोड़ कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म, सलमान-कटरीना ने उड़ाया था गर्दा
Salman Khan Katrina Kaif Film: कटरीना कैफ की बॉलीवुड में शुरुआत बेहद खराब रही थी. उनकी पहली ही फिल्म ‘बूम’ (2003) बुरी तरह पिट गई थी और जब उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा था तो उन्होंने साउथ की राह पकड़ ली थी. हालांकि फिर उन्हें सलमान खान का साथ मिला और इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. दोनों स्टार्स साथ में कई बड़ी फिल्में दे चुके हैं और उनकी एक फिल्म तो 3 दिनों में 100 करोड़ कमाकर ये कारनामा करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
सलमान खान और कटरीना कैफ ने कभी अपने रिश्ते से जमकर सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन उनका जल्द ही ब्रेकअप हो गया था. हालांकि फिर भी दोनों ने साथ काम करना जारी रखा. अब तक ये दोनों ही सुपरस्टर्स साथ में आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी आधी से ज्यादा फिल्में टिकट खिड़की पर कामयाब रही हैं.
ये है 3 दिनों में 100 करोड़ कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म
सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. दोनों की टाइगर फ्रेंचाइजी की फिल्मों को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है. टाइगर सीरीज की अब तक तीन फिल्में आ चुकी हैं और 3 दिनों में 100 करोड़ कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म देने का रिकॉर्ड इसी सीरीज की एक फिल्म के नाम दर्ज है.
बता दें कि ये रिकॉर्ड सलमान और कटरीना की साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने बनाया था. इस पिक्चर ने भारत में पहले दिन 34.10 करोड़ रुपये कमाई की थी. जबकि दूसरे दिन इसने 35.30 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 45.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. फिल्म की भारत में तीन दिनों में कमाई करीब 115 करोड़ रुपये हुई थी. वहीं फिल्म का टोटल कलेक्शन भारत में 339.16 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 558 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.
इन फिल्मों में भी साथ दिखे सलमान-कटरीना
कटरीना कैफ और सलमान खान ने पहली बार स्क्रीन ‘मैंने प्यार किया’ के जरिए शेयर की थी. ये पिक्चर साल 2005 में आई थी. वहीं दोनों ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर 3’, ‘भारत’, ‘पार्टनर’ और ‘युवराज जैसी फिल्मों में भी साथ दिखाई दिए हैं. युवराज को छोड़कर भारत और पार्टनर भी सफल हुई थीं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/x1IlaAD
Leave a Reply