Salman-Aishwarya Fights: दुख होता था, दोनों बहुत करीब थे…सलमान खान और ऐश्वर्या राय के झगड़ों पर बोले म्यूजिक डायरेक्टर

Salman-Aishwarya Fights: दुख होता था, दोनों बहुत करीब थे…सलमान खान और ऐश्वर्या राय के झगड़ों पर बोले म्यूजिक डायरेक्टर

Salman Khan & Aishwarya Rai’s Fights: सलमान खान और ऐश्वर्या राय के प्यार के चर्चे जितने मशहूर हैं, उतने ही उनके झगड़े भी सुर्खियों में रह चुके हैं. म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार ने हाल ही में फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ अपने उतार-चढ़ाव भरे कामकाजी रिश्तों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने खुलासा किया कि वह भंसाली के साथ फिर कभी काम नहीं करेंगे, चाहे उन्हें 100 करोड़ रुपये का ऑफर ही क्यों न दिया जाए. इसी दौरान उन्होंने सलमान और ऐश्वर्या के झगड़े को भी याद किया.

इस्माइल दरबार ने भंसाली के साथ सलमान खान और ऐश्वर्या राय स्टारर “हम दिल दे चुके सनम” और शाहरुख खान की “देवदास” जैसी पॉपुलर फिल्मों में अपने पिछले सहयोगों का भी ज़िक्र किया. इन प्रोजेक्टस की सक्सेस के बावजूद, पर्दे के पीछे तनाव उभरे, खासकर जब कलाकारों के फैसलों ने मतभेद पैदा किए.

भंसाली संग कैसे बिगड़े सलमान के रिश्ते?

म्यूजिक डायरेक्टर ने बताया कि भंसाली द्वारा शाहरुख खान को देवदास में लेने के फैसले के कारण सलमान खान के साथ उनकी अनबन हुई. उन्होंने कहा, “जब मुझे काम की ज़रूरत थी, तो उन्होंने मुझे ‘हम दिल दे चुके सनम’ दी और जब उन्हें मेरी ज़रूरत थी, तो मैंने उनके लिए अपना सारा काम छोड़ दिया. आख़िरकार, इंडस्ट्री में वो मेरे गॉडफ़ादर थे… मेरा दिल कहता है कि सलमान के साथ उनके रिश्ते इसलिए बिगड़े क्योंकि उन्होंने ‘देवदास’ के लिए शाहरुख को लिया था.

इस्माइल दरबार ने बताया कि सलमान ने ‘खामोशी’ के फ्लॉप होने पर भी उनका साथ दिया था. क्या ये साफ नहीं है? अगर मैं दो बार आपकी मदद करूं और तीसरी बार आप मेरे प्रतिद्वंदी को लेने जाएं, तो मैं कितना परेशान हो जाऊंगा?” जब दरबार से पूछा गया कि क्या ऐश्वर्या राय के साथ उनके पुराने कथित रिश्तों की वजह से सलमान को कास्ट नहीं किया गया, तो उन्होंने जनता की धारणा को स्वीकार किया, लेकिन उनके बीच के झगड़ों के इमोशनल बोझ पर ज़ोर दिया.

हमें बुरा लगता था कि वे इतने करीब थे – इस्माइल दरबार

उन्होंने कहा, “उनके झगड़ों की खबरें मीडिया में छाई रहती थीं. हमें बुरा लगता था कि वे इतने करीब थे कि उन्हें झगड़ना नहीं चाहिए था. लेकिन ये सब बीती बातें हो चुकी हैं. सलमान भी इतने समझदार हैं कि इस बारे में कभी बात नहीं करते.” सलमान और ऐश्वर्या के प्यार और झगड़ों के कई गवाह मौजूद हैं. हालांकि सलमान ने आज तक अपनी तरफ से कभी इस मामले पर बात नहीं की. दोनों अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/THVZJ8g