Saif Ali Khan: घायल हुए थे छोटे बेटे जेह…हमले के 8 महीने बाद सैफ अली खान ने किया बड़ा खुलासा

Saif Ali Khan: घायल हुए थे छोटे बेटे जेह…हमले के 8 महीने बाद सैफ अली खान ने किया बड़ा खुलासा

Two Much With Kajol & Twinkle: पटौदी परिवार के साथ इस साल की शुरुआत में एक बड़ी घटना घटी थी, हाल ही में खुद अभिनेता सैफ अली खान ने इस बारे में खुलकर बात की है. दरअसल सैफ अली खान, अक्षय कुमार के साथ काजोल और ट्विंकल खन्ना के ओटीटी चैट शो ‘टू मच’ में शामिल हुए थे. इस शो में छोटे नवाब ने पहली बार चाकू से उनपर हुए जानलेवा हमले के बारे में खुलकर बात की. इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सैफ ने शो पर बताया कि हमलावर के हमले के दौरान उनके छोटे बेटे जेह के हाथ पर भी चोट आई थी.

सैफ अली खान ने बताया, “करीना बाहर गई थीं और हम कोई फिल्म देख रहे थे. फिल्म देखने के बाद हम सोने गए. बहुत देर हो चुकी थी. मेरे ख्याल से जब रात के 2 बजे के करीब करीना वापस आईं. हमने थोड़ी बातें की और फिर सोने चले गए. अचानक से हमारी मेड दौड़ते हुए कमरे में आईं और उन्होंने कहा कि जेह बाबा के कमरे में कोई है. उसके हाथ में चाकू है और वो बोल रहा है कि पैसे चाहिए.”

हमले में घायल हुए थे जेह

सैफ आगे बोले, “मेड की बात सुनते ही मैं तुरंत जेह के कमरे में घुस गया. वो इंसान चाकू जेह के ऊपर लेकर खड़ा था. उसकी वजह से जेह के हाथ को चोट लगी, उसके हाथ पर एक छोटा कट लग गया था. मैं कमरे में गया और मैंने उस आदमी को देखा, मुझे लगा कि ये मुझसे छोटा है, मतलब साइज में मुझसे ज्यादा बड़ा नहीं है और मैंने उसकी तरफ जम्प किया, हालांकि मेरे बेटे ने बाद में मुझसे कहा कि मैं गलत था, उसकी तरफ कूदना नहीं चाहिए था, बल्कि मुझे उसे पंच करना चाहिए था.”

Saif Ali Khan 09 10 2025 1280 720

तैमूर ने पूछा था, ‘क्या आप मरने वाले हो?’

आगे क्या हुआ ये बताते हुए छोटे नवाब ने कहा, “वो मुझे देखकर दो हाथों में चाकू लेकर मुझे मारने लगा. उसने मुझे पीछे से भी मारा. हम दोनों लड़ रहे थे. उस समय हमारी हाउस हेल्प गीता आईं और उन्होंने उसे धक्का मारा और मेरी जान बच गई. हर जगह मेरे बदन पर कट लग गए थे. मेरी पीठ दर्द कर रही थी. जब तैमूर ने मुझे उस हालत में देखा, तब उसने मुझसे पूछा कि ओह माय गॉड, क्या आप मरने वाले हो? तब मैंने उसे कहा कि नहीं, मुझे सिर्फ चोट लगी है. हमने तय किया था कि करीना बच्चों को लेकर लोलो (करिश्मा कपूर) के पास जाएंगी, लेकिन तैमूर मेरे साथ आना चाहता था. उसे देखकर मैं शांत हुआ.”

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BSW3slU