Saharanpur News: ‘स्कूल में पत्नी की बेइज्जती’… शराब पीकर पहुंचा पति, सबके सामने डांटा; नदी में कूदने चली गई महिला

Saharanpur News: ‘स्कूल में पत्नी की बेइज्जती’… शराब पीकर पहुंचा पति, सबके सामने डांटा; नदी में कूदने चली गई महिला

Saharanpur News: यूपी के सहारनपुर जिले के कुतुबशेर थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला पारिवारिक विवाद से परेशान होकर मानकमऊ की बड़ी नहर की ओर जा रही थी. महिला नहर में कूदकर अपनी जान देने की तैयारी में थी, लेकिन मौके पर पहुंची ‘मिशन शक्ति’ टीम की सतर्कता और समझदारी ने एक जिंदगी को मौत के मुंह से खींच लिया.

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर को ‘मिशन शक्ति’ केंद्र कुतुबशेर की एंटी रोमियो टीम को सूचना मिली कि एक महिला आत्महत्या करने जा रही है. सूचना मिलते ही ‘मिशन शक्ति’ टीम प्रभारी महिला उपनिरीक्षक श्वेता शर्मा, महिला हेड कांस्टेबल मोंटी रानी और महिला कांस्टेबल प्रीति तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचीं.

नहर में कूदने चली गई महिला

टीम ने देखा कि एक महिला रोते हुए नहर के किनारे खड़ी है और खुद को पानी में झोंकने की कोशिश कर रही है. मौके की नजाकत को देखते हुए महिला पुलिसकर्मियों ने फुर्ती दिखाई और उसे पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले आई. महिला काफी तनाव में थी और बार-बार खुद को नुकसान पहुंचाने की बात कर रही थी.

नशे का आदी है महिला का पति

पुलिस ने धैर्य और संवेदनशीलता दिखाते हुए महिला को शांत किया और बातों से समझाया. पूछताछ में महिला की पहचान सीमा पत्नी विकी निवासी बुढ़ेडा थाना सरसावा के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक, सीमा का पति मजदूरी करता है और नशे का आदी है. महिला खुद एक निजी स्कूल में नौकरी करती है और दो छोटे बच्चों की मां है.

पत्नी से स्कूल में बदसलूकी की

शनिवार को उसका पति स्कूल पहुंच गया और सबके सामने उसके साथ बदसलूकी करते हुए बेइज्जती की. अपमान और तनाव से टूट चुकी सीमा ने घर लौटने के बजाय सीधे नहर की राह पकड़ ली, लेकिन पुलिस की तत्परता ने उसकी जिंदगी बचा ली. टीम महिला को थाने लेकर पहुंची, जहां उसकी काउंसलिंग कराई गई.

महिला को सास के साथ भेजा गया

पुलिस ने उसके परिवार से संपर्क किया और परिजनों को स्थिति की जानकारी दी. बाद में महिला को उसकी सास संतोष देवी पत्नी कंवल सिंह निवासी बुढ़ेडा के सुपुर्द किया गया. थाना कुतुबशेर प्रभारी ने बताया कि महिला को हरसंभव सहायता दी जा रही है. परिवार में सुलह के लिए दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई जाएगी, ताकि आगे ऐसी स्थिति न बने.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/89khRlm