Russia-Ukraine War: डोनेस्क में रूस का गुरिल्ला अटैक, गाजा में बमबारी और लेबनान में इजराइली एयरस्ट्राइक
वैश्विक स्तर पर कई क्षेत्रों में तनाव तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. बता दें कि डोनेस्क में रूसी सेना ने यूक्रेनी सैन्य काफिले पर गुरिल्ला हमला किया. इस हमले में छिपकर वार किया गया. डोनेस्क में रूसी सैन्य चौकियों पर भी बमबारी की खबर है. एसयू-27 का उपयोग कर रेडियो ऑपरेटरों पर हवाई हमला किया गया, जबकि पोक्रोवस्क में रूस की सैन्य पोजीशन तबाह कर दी गई. वहीं गाजा में इजराइली सेना पर हमास लड़ाकों ने छिपकर हमला किया. शांति प्रक्रिया के बावजूद गाजा पर इजराइल की बमबारी जारी है. गाजा के अल-नुसेरात शिविर और अल-नूर सेंटर के पास भारी गोलाबारी हुई, जिससे लोग भागते दिखे और चीख-पुकार मच गई. देर रात रिहायशी इलाकों पर इजराइल डिफेंस फोर्सेज के हमलों में कई लोगों के मारे जाने की खबर है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aRWAh8T
Leave a Reply