Russia-Ukraine War: यूरोप में हाइब्रिड युद्ध का खतरा? म्यूनिख हवाई अड्डे पर ड्रोन की उड़ान और रूस पर सवाल

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूरोप में तनाव बढ़ता जा रहा है. यूक्रेन के खेरसॉन में रूस को मिली कामयाबी के बाद युद्ध के विस्तार की आशंका प्रबल हो गई है. यूरोपीय देश लगातार रूस पर आरोप लगा रहे हैं कि उसके ड्रोन और फाइटर जेट उनकी सीमाओं का उल्लंघन कर रहे हैं. जर्मनी के म्यूनिख हवाई अड्डे को अज्ञात ड्रोन की उड़ानों के कारण दो बार बंद करना पड़ा, जिससे हजारों यात्री प्रभावित हुए. यूरोपीय देशों का दावा है कि ये घटनाएं पुतिन द्वारा शुरू किए गए हाइब्रिड हमलों का हिस्सा हैं. इन आरोपों में अज्ञात ड्रोन फ्लीट और फाइटर प्लेन की घुसपैठ शामिल है. डेनमार्क जैसे देशों ने ड्रोन हमलों के खतरे के चलते सैन्य और नागरिक हवाई अड्डों को बंद करने की बात कही है. हालांकि, रूस इन आरोपों से इनकार करता है और दावा करता है कि उसके विमानों ने केवल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उड़ान भरी है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XA3F2Ja