Russia-Europe Tensions Escalate: यूरोप में पुतिन के तीन टारगेट, रूस-नाटो टकराव की आशंका
यूरोप में रूस के ड्रोन घुसपैठ और संभावित बड़े हमलों की योजना से तनाव बढ़ गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने जर्मनी, पोलैंड और लिथुआनिया को निशाना बनाने की तैयारी की है, जहां विस्फोटक और ड्रोन के पुर्जे मिलने की खबरें हैं. इन घटनाओं ने यूरोपीय देशों में चिंता बढ़ा दी है, जिससे नाटो को रूस के खिलाफ सख्त रुख अपनाने पर मजबूर होना पड़ा है.डेनमार्क के कोपेनहेगन में हुई नाटो की बैठक में रूस की ड्रोन घुसपैठ को रोकने और संभावित टकराव का सामना करने पर चर्चा हुई. इस बैठक में यह तय किया गया कि यदि रूस ड्रोन घुसपैठ बंद नहीं करता है, तो नाटो देश फ्रंट लाइन पर आएंगे. फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देशों ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए न्यूक्लियर शील्ड, ड्रोन वॉल और एयर डिफेंस सिस्टम तैनात करने की वकालत की है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eXEWa0r
Leave a Reply