RSSB Ayush Officer Vacancy 2025: आयुष अधिकारी पदों पर निकली वैकेंसी, 40 साल उम्र तक के अभ्यर्थी करें अप्लाई, होनी चाहिए ये डिग्री
RSSB Ayush Officer Vacancy 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (आयुर्वेद/होम्योपैथी/यूनानी) के अंतर्गत आयुष अधिकारी पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 8 नवंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं.
चयन बोर्ड ने आयुष अधिकारी के कुल 1535 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. कैंडिडेट निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी के पास क्या योग्यता होनी चाहिए और चयन कैसे किया जाएगा.
RSSB Ayush Officer Recruitment 2025: क्या है आवेदन करने की योग्यता?
राजस्थान आयुष अधिकारी भर्ती पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आयुर्वेद (बीएएमएस), होम्योपैथी (बीएचएमएस), या यूनानी (बीयूएमएस) में डिग्री होना आवश्यक है. आवेदक की उम्र 21 से 40 वर्ष के निर्धारित की गई है. आरक्षित कैटेगरी के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है.
RSSB Ayush Officer Bharti 2025: किस कैटेगरी के लिए कितनी है आवेदन फीस?
आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग और क्रीमी लेयर ओबीसी/एमबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस 600 रुपए निर्धारित की गई है. वहीं गैर-क्रीमी लेयर ओबीसी/एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी (राजस्थान निवासी) के लिए 400 रुपए एप्लीकेशन फीस है. दिव्यांग कैंडिडेट को भी 400 रुपए आवेदन फीस का भुगतान करना होगा.
RSSB Ayush Officer Vacancy 2025 How to Apply: ऐसे करें अप्लाई
- चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए अप्लाई टैब पर क्लिक करें.
- डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
- आयुष अधिकारी अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- फाॅर्म भरें और डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- आवेदन फीस जमा करें और सबमिट करें.
Rajasthan Ayush Officer Vacancy 2025: क्या है चयन प्रक्रिया?
आयुष अधिकारी पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के जरिए संविदा के आधार किया जाएगा. लिखित परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर 2025 को किया जा सकता है. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – राजस्थान NHM की 4 भर्तियों का प्री डीवी रिजल्ट जारी
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qN65QaK
Leave a Reply